दुर्ग: दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने चुनावी प्रचार की रफ्तार तेज कर दी है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस से भी दिग्गज नेता यहां प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस की बीच यहां पर सियासी रस्साकशी का दौर जारी है. मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने दुर्ग के अहिवारा का दौरा किया. उन्होंने यहां बीजेपी की विजय संकल्प रैली में हिस्सा लिया और बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल को जीत दिलाने की अपील जनता से की.
10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई: सीएम विष्णुदेव साय ने दुर्ग में मोदी सरकार की दस साल की उपलब्धियां गिनाई. इसके लिए उन्होंने अहिवारा की जनता से आशीर्वाद मांगा. साथ ही उन्होंने केंद्र की 10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.
"पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा माहौल है. छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छा माहौल है. दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा और दूसरे चरण में तीन लोकसभा महासमुंद राजनांदगांव और कांकेर में चुनाव संपन्न हुआ है. जो फीडबैक हम लोगों के पास है उसके हिसाब से चारों सीट भारी मतों से बीजेपी छत्तीसगढ़ में जीतेगी. पूरी 11 सीटें बीजेपी जीतेगी": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़