पटना : आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनावी शोर थम जाएगा. बिहार में पहले फेज में 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान होना है. 4 जून को नतीजे आएंगे. इन सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार और महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच चुनावी लड़ाई होगी. चुनाव आयोग ने पहले चरण की तैयारी पूरी कर रखी है.
आज थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोर : पहले चरण के लिए पूरे देश में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. बिहार में भी 4 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले 4 जून तक लोकसभा के नतीजे घोषित हो जाएंगे.
चार लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान : पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में महागठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी मैदान में है. वहीं एनडीए की ओर से औरंगाबाद और नवादा में बीजेपी प्रत्याशी और गया में हम के जीतन राम मांझी और जमुई सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मैदान में है.