नशे के खिलाफ बनाए जागरूकता पोस्टर्स श्रीगंगानगर. पुलिस ने नशे के खिलाफ आपरेशन सीमा संकल्प के तहत नशे का गोरखधंधा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. जिसके तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है. शुक्रवार को बच्चों ने पोस्टर बनाकर नशे के खिलाफ जागरूकता संदेश दिया.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि आपरेशन सीमा संकल्प अभियान के तहत ये प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. नशे के साथ और नशे के बिना जीवन प्रतियोगिता की थीम रखी थी. इस प्रतियोगिता के तहत बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और जागरूकता को लेकर डेढ़ हजार से अधिक पोस्टर ने बनाए. पोस्टर्स को एसपी ऑफिस के परिवादी कक्ष में लगाया गया है.
पढ़ें:नशे के खिलाफ श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब व लाहन नष्ट
एसपी गौरव यादव ने इन पोस्टर्स में से सर्वश्रेष्ठ को चुना और बच्चों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन परिवादी कक्ष में 30 से 40 लोग आते हैं. ऐसे में महीने में 500-700 लोगों तक इन पोस्टर्स के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि पोस्टर्स को जिले के अन्य थानों के परिवादी कक्ष में लगाया जाएगा.
पढ़ें:CID ने पकड़ी 48 लाख की स्मैक, ट्रेन से सप्लाई देने राजस्थान आया था तस्कर
बता दें कि एसपी गौरव यादव ने कार्यभार संभालने के बाद से ही लगातार नशे का काला कारोबार करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके साथ—साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जिसके तहत पोस्टर प्रतियोगिता, रैली और नाटक आदि किए जा रहे हैं. एसपी ने कहा कि यदि आम लोगों का साथ हो, तो जिले से नशे की बीमारी को जल्दी दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे.