राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाडनूं में सीए ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं - suicide in Kuchamancity - SUICIDE IN KUCHAMANCITY

लाडनूं शहर में एक सीए ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन जुट गई है.

SUICIDE IN KUCHAMANCITY
लाडनूं में सीए ने की आत्महत्या (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 2:18 PM IST

कुचामनसिटी. जिले के लाडनूं शहर के गोपालपुरा मार्ग पर स्थित सिंघीजी की प्याऊ के पास एक खेत में बनी ढाणी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर सुजानगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जिसका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया.

मृतक परमेश्वर (25) पुत्र माणक चंद शर्मा निवासी कुम्हारों का बास सीए पद पर कार्यरत था. वह सुजानगढ़ की किसी फर्म में नौकरी करता था. वह अपनी स्कूटी लेकर गोपालपुरा व गणोड़ा रोड के चौराहे पर स्थित सिंघी प्याऊ के पास स्थित अपने खेत में बनी ढाणी में गया था. उसने वहां पास में ही स्थित मंदिर में दर्शन भी किए थे. उसकी स्कूटी वहां रोड पर खड़ी देख लोगों को संदेह हुआ, तो पता करने पर पास ही खेत में बनी ढाणी के बरामदे में वह आत्महत्या की स्थिति में नजर आया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर सदर थाना पुलिस सुजानगढ़ के उप निरीक्षक कमलेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया.

इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव, पुत्र ने चाचा पर लगाया हत्या का आरोप - Mystery of murder and suicide

आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. मामले की जांच सुजानगढ़ पुलिस कर रही है. सदर थाना पुलिस सुजानगढ़ के उप निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि किसी ने भी उन्हें इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी है. मर्ग दर्ज कर कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details