बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में दो चरणों के पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, 11 नवंबर से नामांकन - BIHAR PACS ELECTION

बिहार के 1618 पैक्सों में पहले चरण का नामांकन 11 से 13 नवंबर तक होगा. बक्सर जिले के पैक्सों में चुनाव तीसरे चरण में होगा.

बक्सर में पैक्स चुनाव को लेकर बैठक
बक्सर में पैक्स चुनाव को लेकर बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 8:07 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर जिला प्रशासन पैक्स चुनाव के नामांकन से लेकर वोट गिनती करने तक की तैयारी में जुट गई. जिसको लेकर जिला समाहरणालय परिसर में डीएम अंशुल अग्रवाल ने संबंधित पदाधिकारियों की बैठक हुई. बक्सर जिला में पैक्स चुनाव पहले चरण और तीसरे चरण में चुनाव होना है. बैठक में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए.

पैक्स चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक: बैठक में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवालने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करें. जहां प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए. नामांकन के लिए प्रथम चरण में 11 से 13 नवंबर और तीसरे चरण में 16 से 18 नवंबर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है.

पैक्स चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक (ETV Bharat)

सुबह 8 बजे से मतदान: मतगणना कार्य मतदान के अगले दिन सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी. मतदान दो चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण राजपुर, चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाई और चक्की में होगा, जबकि दूसरा चरण बक्सर, इटाढ़ी, डुमरांव, केसठ और नावानगर में आयोजित किया जाएगा. प्रथम चरण के लिए मतदान 26 नवंबर को और तीसरे चरण के लिए 29 नवंबर 2024 को होगा.

13 नवंबर होगा कर्मियों का प्रशिक्षण: प्रशिक्षण के दौरान डीआरडीए निदेशक ने बताया कि उम्मीदवार नामांकन पत्र ई-2 में भरेंगे, जिसमें शपथ पत्र, बायोडाटा और मतदाता होने की घोषणा शामिल होगी. इसके अलावा, चुनाव से संबंधित अन्य प्रपत्र जैसे ई-3, ई-4, ई-5 और ई-6 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. 13 नवंबर से सभी चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा.

"पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के लिए प्रथम चरण में 11 से 13 नवंबर और तीसरे चरण में 16 से 18 नवंबर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है. 13 नवंबर से सभी चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा."- अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

ये भी पढ़ें

ये लीजिए..! पैक्स चुनाव लड़ने के लिए NOC लेने पहुंची थी महिला, पुलिस गिरफ्तार कर ले गई, करोड़ों का मामला

'6 किलोमीटर दूर बना दिया मतदान केंद्र', विरोध में लोगों ने एसडीएम कार्यालय को घेरा

बूथ बदलने पर जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, धरना पर बैठने और वोट बहिष्कार करने की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details