बक्सर: बिहार के बक्सर लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी के उम्मीदवार अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर ने बक्सर के स्थानीय बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी सांसद को बरसाती मेंढक बताते हुए कहा कि जब सर पर चुनाव आया तो मंत्री जी को बक्सर के लोग याद आने लगे हैं. वहीं आरोप लगाया कि नगर भवन में बैठकर एक साथ 75 फर्जी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन उन्होंने किया है. इसे फर्जीवाड़ा बताते हुए जांच कर पोल खोलेने की बात कही है.
"चुनाव आया तो मंत्री जी को बक्सर का विकास याद आया है. एक साथ 75 फर्जी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर दिया है. बीजेपी सांसद 10 सालों से बक्सर को ठग रहे है."-अनिल सिंह, लोकसभा उम्मीदवार, बीएसपी
10 साल से बक्सर में कर रहे जुमलेबाजी:वहीं उन्होंने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 2019 का लोकसभा चुनाव, हर बार बीजेपी सांसद बक्सर की जनता को ठगने का काम करते हैं. जब भी चुनाव आता है तो मंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास करते हैं लेकिन पिछले 10 सालों में एक भी योजना पूरी नहीं हुई. आलम यह है कि, आज तक न तो डुमरांव में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना और न ही गोकुल ग्राम योजना की शुरुआत हुई, डुमरांव, बक्सर ,चौसा आरओबी ग्यारह महीने में बनकर तैयार होना था लेकिन 10 साल में भी पूरा नहीं हुआ.