जयपुर में महिला की गला रेत कर हत्या (ETV Bharat Jaipur) जयपुर: राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में घर में घुसकर व्यवसायी की पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. शनिवार को हत्यारे ने महिला का गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. महिला के शरीर पर करीब एक दर्जन से ज्यादा जगह पर चाकू से वार किए गए. घर में पूरा कमरा खून से सन गया. सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक खोह नागोरियान थाना इलाके में गोनेर रोड पर गौरव वाटिका में एक व्यवसायी की पत्नी की हत्या हुई है. मृतक महिला मंजू शर्मा प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले और स्टांप विक्रेता सतीश चंद्र शर्मा की पत्नी है. शनिवार दोपहर को घर में घुसकर महिला का गला रेत कर हत्या कर दी गई. महिला के पेट पर भी एक दर्जन से ज्यादा जगह पर चाकू से वार किए गए. कमरे में फर्श पर खून फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाए गए. मृतक महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाल जा रहे हैं.
पढ़ें:रिश्तों का कत्ल, पहले पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, फिर खुद किया आत्महत्या का प्रयास - Murder of wife
सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस ने हत्या के मामले में संदिग्ध एक युवक को डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार दोपहर को अचानक मृतक महिला मंजू शर्मा के बेटे की चीख-पुकार सुनाई दी. चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तो देखा कि महिला लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी. चारों तरफ खून फैल रहा था और उनका बेटा रो रहा था.
पढ़ें:बड़ा खुलासा : पहले पी शराब, फिर विवाद होने पर लिव-इन पार्टनर की सिर कुचलकर कर दी हत्या - Blind Murder Case
पड़ोसियों ने महिला के पति और अन्य परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के समय महिला घर में अकेली थी. जब उनका बेटा घर पहुंचा, तो मां फर्श पर पड़ी हुई थी और चारों तरफ खून फैल रहा था. आसपास के लोगों की सहायता से महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.