बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'5 लाख भेजो नहीं तो आशुतोष शाही की तरह मार देंगे' मुजफ्फरपुर में व्यवसायी को धमकी देने वाला 5 बदमाश गिरफ्तार - Muzaffarpur Businessman Threatened

Muzaffarpur Businessman Threat: मुजफ्फरपुर में व्यवसायी को रंगदारी और धमकी देने वाला 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर आशुतोष शाही की तरह हत्या की धमकी दी थी. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में व्यवसायी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में व्यवसायी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 10:51 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में व्यवसायी को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने पांच बदमाश को गिरफ्तार किया है. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोला का है. कुरकुरे व्यवसायी शत्रुधन कुमार से रंगदारी की मांग करते हुए बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की तरह गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी दी थी. व्यवसायी के घर में एक पत्र भी फेंका गया था जिसमें कारतूस भी था.

पांच बदमाश गिरफ्तारः इस घटना को लेकर व्यवसायी ने ब्रह्मपुरा थाना ने एफआईआर दर्ज कराई थी. मामला सामने आने के बाद ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने बताया कि इसमें काजीमोम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी अर्पण सहनी, गायघाट थाना क्षेत्र के बेला गोपी गांव के राजा कुमार, गोलू कुमार, मोनू कुमार और बखरी के राजा कुमार शामिल है. इसके पास से पुलिस 5 लाख रंगदारी मांगने वाला पत्र, पांच मोबाइल और एक गोली बरामद की है.

5 लाख रुपये की रंगदारीःसिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को ब्रह्मपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें बताया गया था कि 28 मार्च और 10 अप्रैल को मोबाइल फोन के माध्यम से किसी अज्ञात बदमाशों के द्वारा 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने और रंगदारी की राशि नहीं देने पर एक चिट्ठी में गोली लपेट कर घर के अंदर फेंक दिया गया. जिसमें हत्या करने की धमकी का जिक्र था.

टीम का गठन कर कार्रवाईः सिटी एसपी ने बताया कि मामले में एसएसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया और डीआईयू प्रभारी लालकिशोर गुप्ता को भी शामिल किया गया. इसके बाद टीम के द्वारा मानवीय व तकनीकी बिन्दुओं के आधार पर सूचना संकलन कर कार्रवाई करते हुए पांचों शातिरों को गिरफ्तार किया गया.

"प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार शातिरों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल पूछताछ की कारवाई पूरी होने के बाद सभी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कवायद की जा रही है. इसके अलावे इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है." -अवधेश सरोज दीक्षित, सिटी एसपी

तीन-तीन बार दी धमकीः व्यवसायी शत्रुधन को मोबाइल से बीते 28 मार्च को धमकी मिली थी. इस दौरान 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी थी. इसको व्यवसायी ने नजरअंदाज कर दिया था. फिर 10 अप्रैल को फोन पर ही धमकी दी. जवाब नहीं देने पर अगले दिन कृष्णा टोली स्थित घर में गोली लपेटा हुआ पत्र फेंका गया. व्यवसायी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही 12 घंटे के अंदर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. बताया जाता है कि शत्रुधन व्यवसाय के अलावे लॉटरी भी खेलवाते हैं हालांकि इससे उन्होंने इनकार किया है.

कौन है आशुतोष शाही? बता दें कि अपराधी जिस आशुतोष शाही का जिक्र किया उसकी हत्या पिछले साल जुलाई 2023 में की गई थी. अपराधियों ने देर रात घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान दो बॉडीगार्ड को भी भून दिया गया था. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार हुआ था जो अभी जेल में है. यह घटना मुजफ्फरपुर नगर के लिए चर्चा का विषय बन गया था.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details