मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में व्यवसायी को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने पांच बदमाश को गिरफ्तार किया है. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोला का है. कुरकुरे व्यवसायी शत्रुधन कुमार से रंगदारी की मांग करते हुए बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की तरह गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी दी थी. व्यवसायी के घर में एक पत्र भी फेंका गया था जिसमें कारतूस भी था.
पांच बदमाश गिरफ्तारः इस घटना को लेकर व्यवसायी ने ब्रह्मपुरा थाना ने एफआईआर दर्ज कराई थी. मामला सामने आने के बाद ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने बताया कि इसमें काजीमोम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी अर्पण सहनी, गायघाट थाना क्षेत्र के बेला गोपी गांव के राजा कुमार, गोलू कुमार, मोनू कुमार और बखरी के राजा कुमार शामिल है. इसके पास से पुलिस 5 लाख रंगदारी मांगने वाला पत्र, पांच मोबाइल और एक गोली बरामद की है.
5 लाख रुपये की रंगदारीःसिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को ब्रह्मपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें बताया गया था कि 28 मार्च और 10 अप्रैल को मोबाइल फोन के माध्यम से किसी अज्ञात बदमाशों के द्वारा 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने और रंगदारी की राशि नहीं देने पर एक चिट्ठी में गोली लपेट कर घर के अंदर फेंक दिया गया. जिसमें हत्या करने की धमकी का जिक्र था.
टीम का गठन कर कार्रवाईः सिटी एसपी ने बताया कि मामले में एसएसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया और डीआईयू प्रभारी लालकिशोर गुप्ता को भी शामिल किया गया. इसके बाद टीम के द्वारा मानवीय व तकनीकी बिन्दुओं के आधार पर सूचना संकलन कर कार्रवाई करते हुए पांचों शातिरों को गिरफ्तार किया गया.