बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सीमेंट-बालू कारोबारी के सिर में मारी गोली, लोगों ने पटना-बख्तियारपुर सड़क किया जाम - PATNA MURDER

पटना में सीमेंट और छड़ व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने व्यवसायी को उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.

पटना में गोली मारकर हत्या
पटना में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 3:40 PM IST

पटना:राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला फतुहा के नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर गांव की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार की देर रात सीमेंट एवं छड़ व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय उदय यादव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

घर के पास मारी गोली: घटना के संबंध में मृत व्यवसायी के परिजनों का कहना है कि उदय राज सीमेंट और छड़ का कारोबार करते थे. दुकान से वह अक्सर देर रात आते थे. इसी दौरान बीती रात घात लगाए अपराधियों ने मृतक के घर के पास घेरकर उनके सिर में गोली मार दी. बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि व्यवसायी खून से लथपथ सड़क पर गिरा पड़ा हुआ है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पटना ले गए. जहां PMCH में डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया.

पटना-बख्तियारपुर सड़क को किया जाम:घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने शुक्रवार को पटना-बख्तियारपुर सड़क को जाम कर दिया है. उसके बाद सड़क पर आगजनी की. घटना से भड़के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सड़क सुबह से ही जाम है, जिससे दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई है. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. एसडीपीओ निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं.

"सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."-निखिल कुमार, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details