बालोतरा:जिले के पादरू कस्बे में दिनदहाड़े एक व्यापारी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उपजिला अस्पताल सिवाना की मोर्चरी में रखवाया.
व्यापारी की हत्या मामले में एक संदिग्ध को किया डिटेन (ETV Bharat Balotra) घटना की गंभीरता को देखते हुए बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बता दें कि मृतक व्यापारी पादरू व्यापार संघ का पदाधिकारी था. व्यापारी की हत्या की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पादरू कस्बा बंद कर दिया. बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पादरू अस्पताल के बाहर धरना भी दिया. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
पढ़ें:Murder in Tonk : युवक की दिनदहाड़े हत्या, तैनात करना पड़ा पुलिस जाप्ता...
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है. मौके पर एमओबी, एफएसएल टीम के साथ DST व साइबर टीमों को मौके पर भेजा है. जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आ रहा है. वह मोटरसाइकिल पर मुंह बांधकर जाता नजर आया. वह हमला कर वापस भागता हुआ नजर आ रहा है. इस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल कर रही है.