छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गोपाल राय सोनी के परिवार ने दूसरी बार सहा खूनी दंश, 25 साल पहले भी हुई थी हमले में मौत - BUSINESSMAN GOPAL RAI SONI MURDERED

कोरबा में कारोबारी गोपाल राय सोनी की घर में घुसकर हत्या की गई.पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

FAMILY MEMBER ATTACKED SECOND TIME
परिवार ने दूसरी बार सहा खूनी दंश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2025, 3:47 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 4:16 PM IST

कोरबा :कोरबा पॉश इलाके टीपी नगर के लालू राम कॉलोनी में हुए हत्या और कार की लूट के वारदात से पूरा शहर सहम गया है. रविवार रात होटल में कार्यक्रम होने के कारण भीड़ वाला माहौल था. इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी के घर में घुसे.इसके बाद धारदार हथियार से गर्दन, छाती और पेट में वारकर बेरहमी से उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान उनकी बीमार पत्नी घर पर ही मौजूद थे. आरोपियों ने मौके से भागने के लिए मृतक की गाड़ी का इस्तेमाल किया और फरार हो गए.रविवार रात हुई इस वारदात के बाद सुबह बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला भी मौके पर पहुंचे थे. एसपी खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है. मृतक गोपाल राय को अब से लगभग 25 वर्ष पहले साल 2000 में भी इसी तरह की एक घटना में गोली लगी थी. तब उनके रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दूसरी बार इस परिवार को हत्या जैसी जघन्य अपराध का सामना करना पड़ा है.


20 मिनट में हत्या और आरोपी फरार :अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार रविवार रात सनसनीखेज घटनाक्रम में सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी पर हमलाऔर हत्या की वारदात को अज्ञात आरोपियों ने कुल 20 मिनट में अंजाम दिया. आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि यह घटना बीती रात लगभग 9:30 से 10:00 बजे के बीच की है. धारदार हथियार से दो नकाब पोस्ट बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. कुछ सामान लेकर नहीं गए हैं इसलिए हत्या का मोटिव क्या है इस पर पुलिस जांच कर रही है.

गोपाल राय सोनी की घर में घुसकर हत्या (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

25 साल पहले भी इस परिवार के साथ एक ऐसी ही वारदात हुई थी हालांकि वो काफी पुरानी बात है. लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. इसकी जांच के लिए रेंज की सबसे बेस्ट टीम को लगाया गया है. डॉग स्क्वॉड फॉरेंसिक और फिंगर एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. मुझे उम्मीद है कि जिले के एसपी और उसकी टीम जल्दी इस मामले का खुलासा करेंगे- संजीव शुक्ला,आईजी

गोपाल राय सोनी के परिवार ने दूसरी बार सहा खूनी दंश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

परिवार के साथ तीसरी बार ऐसी घटना :आपको बता दें कि गोपाल राय सोनी पर दूसरी बार हमला हुआ. साल 2000 में सोनी परिवार के गोपाल सोनी और उनके परिजन 22 साल के संदीप पर रात को दुकान से लौटने के बाद घर में घुसते वक्त गेट पर ही हमला किया गया था. जिसमें संदीप की मौत हुई थी. लालू राम कॉलोनी के अध्यक्ष निर्मल जैन ने बताया कि यह पूरी कॉलोनी चोर डकैतों के निशाने पर रहती है. पुलिस गश्त पर भी सवाल है. ये घटना बेहद दुखद है. अब से कुछ दिन पहले भी इसी लाइन की एक दुकान में चोर घुस गए थे और फाइलों को खंगाल रहे थे. जिसका सीसीटीवी फुटेज अभी भी मेरे पास है. पुलिस को मुस्तैदी बढ़ानी चाहिए, मौजूदा मामले में घर में घुसकर गोपाल राय सोनी को मौत के घाट उतार दिया गया.

25 साल पहले भी हुई थी हमले में मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

चोर और गोपाल राय के बीच संघर्ष भी चला है. उन्हें दो से तीन बार धारदार हथियार से मारा गया है. मैंने उनके बॉडी को देखा है. चोर खून से लथपथ हो गए थे. इसी कारण वह कार लेकर फरार हुए हैं. इस परिवार के साथ पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी है. सन 2000 में गोपाल राय सोनी अपने परिजन के साथ लौट रहे थे तब उनके परिजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब भी गोपाल राय को गोली लगी थी. लेकिन उस समय उनकी जान बच गई थी. पुलिस प्रशासन जांच में लगी हुई है उम्मीद है कि आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा- निर्मल जैन, अध्यक्ष लालू राम कॉलोनी


सीसीटीवी का डीवीआर ले गए चोर :पुलिस के अब तक की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. हर दिशा में दो-तीन टीम में काम कर रहे हैं. जिस वाहन को लूट कर ले जाने की बात हुई है. उसे बरामद कर लिए जाने की सूचना है. हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. हत्या में शामिल दो नकाबपोश बदमाशों के द्वारा घर के रेकी कर पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिए जाने की चर्चा है.

आरोपी अपने साथ ले गए सूटकेस :मृतक के एक पुत्र परिवार सहित रायपुर में रहते हैं. जबकि एक पुत्र घर से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. जो कुछ देर के लिए बाहर घूमने गए थे. तभी ये वारदात हुई, मृतक की धर्मपत्नी बेड रेस्ट पर हैं. जिस वक्त मृतक गोपाल राय सोनी घर पर अकेले थे उसी वक्त उन पर हमला हुआ. हमले के बाद किसी तरह की लूटपाट नहीं की गई है. नकाबपोश एक सूटकेस जरूर अपने साथ ले गए हैं, लेकिन सूटकेस में क्या है. इसका खुलासा भी नहीं हुआ है. चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं. इस वजह से वारदात की कोई सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास उपलब्ध नहीं है. हालांकि आसपास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है. घटना को रंजीश, दुश्मनी के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. आईजी ने भी या बात कही है की हत्या के पीछे का मोटिव क्या है, यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.


छत्तीसगढ़ में क्राइम की बड़ी वारदात, घर में घुसकर सराफा व्यवसायी की हत्या

रामानुजगंज ज्वैलरी शॉप डकैती कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड मोनू सोनी उर्फ बुकी और गर्लफ्रेंड गिरफ्तार

जैन मंदिर में 10 लाख से ज्यादा की चोरी, आभूषण, छत्र, मूर्ति चोरी

Last Updated : Jan 6, 2025, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details