ETV Bharat / state

चुनाव से पहले हार और जीत का दावा, रेणुका सिंह के दावे को गुलाब कमरो ने किया खारिज - URBAN BODY AND PANCHAYAT ELECTION

जनकपुर में होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है.

Municipal council election
रेणुका सिंह का दावा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 4:12 PM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिला बनने के बाद पहली बार जनकपुर में नगर पंचायत का चुनाव होना है. जनकपुर में कुल 15 वार्डों के पार्षदों का चुनाव जनता करेगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सियासी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है. बीजेपी का कहना है कि वो अपने कामों के दम पर जनता के बीच जाएगी. कांग्रेस का दावा है कि जनता काम नहीं होने से परेशान है.

चुनावी शोर बढ़ा सियासी जोर: कांग्रेस का कहना है कि विकास के कामों के लिए आया फंड वापस हो गया जिससे जनता दुखी है. बीजेपी विधायक रेणुका सिंह का दावा है कि कांग्रेस ने विकास के काम नहीं कराए, बीजेपी ने क्षेत्र में विकास के काम किए हैं उसका फायदा उसे मिलेगा.

रेणुका सिंह का दावा (ETV Bharat)

जनकपुर में पहली बार हो रहे इस चुनाव में जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है. हमने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए विकास के काम कराए हैं. जनता को हमारे परिवार और सरकार पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस चाहे जितनी भी तैयारी कर ले पब्लिक उनके साथ नहीं जाने वाली है - रेणुका सिंह, बीजेपी विधायक, भरतपुर-सोनहत

जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा कांग्रेस सरकार के समय दिया गया. यह भूपेश बघेल सरकार और मेरे व्यक्तिगत प्रयास से संभव हुआ. भाजपा को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन 192 ग्राम पंचायतों में कोई काम नहीं हुआ. हमारे समय में शुरू की गई 27 सड़क परियोजनाएं लैप्स होने की कगार पर हैं - गुलाब कमरो, पूर्व कांग्रेस विधायक

नगर पंचायत चुनाव की तैयारी: बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आती जाएगी बयानबाजी का दौर और तीखा होता जाएगा. नगरीय निकाय पंचायत चुनाव जहां एक चरण में होगा वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा.

गुलाब कमरो और रेणुका सिंह के बीच जुबानी जंग, लापता और काल्पनिक पर वार पलटवार
पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की चेतावनी
रेणुका सिंह ने बताया कब होगी मंत्रियों की नियुक्ति, खुद को लेकर कही बड़ी बात - BJP MLA Renuka Singh

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिला बनने के बाद पहली बार जनकपुर में नगर पंचायत का चुनाव होना है. जनकपुर में कुल 15 वार्डों के पार्षदों का चुनाव जनता करेगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सियासी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है. बीजेपी का कहना है कि वो अपने कामों के दम पर जनता के बीच जाएगी. कांग्रेस का दावा है कि जनता काम नहीं होने से परेशान है.

चुनावी शोर बढ़ा सियासी जोर: कांग्रेस का कहना है कि विकास के कामों के लिए आया फंड वापस हो गया जिससे जनता दुखी है. बीजेपी विधायक रेणुका सिंह का दावा है कि कांग्रेस ने विकास के काम नहीं कराए, बीजेपी ने क्षेत्र में विकास के काम किए हैं उसका फायदा उसे मिलेगा.

रेणुका सिंह का दावा (ETV Bharat)

जनकपुर में पहली बार हो रहे इस चुनाव में जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है. हमने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए विकास के काम कराए हैं. जनता को हमारे परिवार और सरकार पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस चाहे जितनी भी तैयारी कर ले पब्लिक उनके साथ नहीं जाने वाली है - रेणुका सिंह, बीजेपी विधायक, भरतपुर-सोनहत

जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा कांग्रेस सरकार के समय दिया गया. यह भूपेश बघेल सरकार और मेरे व्यक्तिगत प्रयास से संभव हुआ. भाजपा को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन 192 ग्राम पंचायतों में कोई काम नहीं हुआ. हमारे समय में शुरू की गई 27 सड़क परियोजनाएं लैप्स होने की कगार पर हैं - गुलाब कमरो, पूर्व कांग्रेस विधायक

नगर पंचायत चुनाव की तैयारी: बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आती जाएगी बयानबाजी का दौर और तीखा होता जाएगा. नगरीय निकाय पंचायत चुनाव जहां एक चरण में होगा वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा.

गुलाब कमरो और रेणुका सिंह के बीच जुबानी जंग, लापता और काल्पनिक पर वार पलटवार
पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की चेतावनी
रेणुका सिंह ने बताया कब होगी मंत्रियों की नियुक्ति, खुद को लेकर कही बड़ी बात - BJP MLA Renuka Singh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.