ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसों का गुरुवार, अलग-अलग हादसे में दो की मौत 2 घायल - ROAD ACCIDENTS

गौरेला पेंड्रा मरवाही में अलग-अलग हुए तीन हादसों में 2 की मौत हुई है.जबकि 2 घायल हैं.

separate road accidents in Gaurela pendra marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसों का गुरुवार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 5:28 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 7:29 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में गुरुवार का दिन हादसों के नाम रहा. बुधवार की रात गुजारने के बाद से लगातार दुर्घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें तीन अलग-अलग हादसों में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पहले हादसे में ट्रैक्टर दुर्घटना में 13 वर्षीय बच्चे की मौत हुई जबकि 5 साल का बच्चा घायल हो गया. दूसरे हादसे में दो ट्रेलर की आमने सामने टक्कर में 1 ड्राइवर की मौत हुई है.जबकि तीसरे हादसे में क्रशर गिट्टी को लेकर जा रहे ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है.सभी घायलों का इलाज जारी है.

हादसा नंबर 1- पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कंचनडीह गांव का है. जहां पर घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में अचानक कई बच्चे चढ़ गए और देखते ही देखते बच्चों से ट्रैक्टर चल पड़ा कोई कुछ समझ पाता तब तक ट्रैक्टर आगे जाकर एक ऊंचे स्थान पर चढ़ने के बाद पलट गया. जिससे ट्रैक्टर में सवार एक 13 वर्षीय अभय राठौर की दबकर मौत हो गई.जबकि दूसरा बच्चा भीम राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन तत्काल लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

हादसा नंबर 2- वही दूसरा हादसा भी पेंड्रा थाना क्षेत्र का ही है. जहां पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग पर पंडरी खार गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रेलर में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिससे एक ट्रेलर ड्राइवर चन्दन पांडेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा चालक दुर्घटना के बाद से फरार हो गया है.

अलग-अलग हादसे में दो की मौत 2 घायल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हादसा नंबर 3- तीसरा मामला भी पंडरीखार गांव के पास का ही है जहां पर गौरेला थाना क्षेत्र के धनौली करंगारा से क्रेशर मटेरियल गिट्टी लेकर कोटमी की ओर जा रही एक हाइवा वाहन सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हाइवा चालक जितेंद्र चौधरी को गंभीर चोटें आई है.

तीनों हादसों में घायल एवं मृतक को जिला अस्पताल लाया गया. जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं ट्रेलर ड्राइवर को भी जब अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. जबकि तीन घायलों को इलाज के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है. पुलिस ने तीनों दुर्घटना से हुई मौत के मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 14 घायल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अस्पताल

चाइनीज मांझा से फिर हुई दुर्घटना, सफाईकर्मी की आफत में फंसी जान

गौरघाट जलप्रपात में युवक डूबा, पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में गुरुवार का दिन हादसों के नाम रहा. बुधवार की रात गुजारने के बाद से लगातार दुर्घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें तीन अलग-अलग हादसों में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पहले हादसे में ट्रैक्टर दुर्घटना में 13 वर्षीय बच्चे की मौत हुई जबकि 5 साल का बच्चा घायल हो गया. दूसरे हादसे में दो ट्रेलर की आमने सामने टक्कर में 1 ड्राइवर की मौत हुई है.जबकि तीसरे हादसे में क्रशर गिट्टी को लेकर जा रहे ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है.सभी घायलों का इलाज जारी है.

हादसा नंबर 1- पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कंचनडीह गांव का है. जहां पर घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में अचानक कई बच्चे चढ़ गए और देखते ही देखते बच्चों से ट्रैक्टर चल पड़ा कोई कुछ समझ पाता तब तक ट्रैक्टर आगे जाकर एक ऊंचे स्थान पर चढ़ने के बाद पलट गया. जिससे ट्रैक्टर में सवार एक 13 वर्षीय अभय राठौर की दबकर मौत हो गई.जबकि दूसरा बच्चा भीम राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन तत्काल लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

हादसा नंबर 2- वही दूसरा हादसा भी पेंड्रा थाना क्षेत्र का ही है. जहां पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग पर पंडरी खार गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रेलर में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिससे एक ट्रेलर ड्राइवर चन्दन पांडेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा चालक दुर्घटना के बाद से फरार हो गया है.

अलग-अलग हादसे में दो की मौत 2 घायल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हादसा नंबर 3- तीसरा मामला भी पंडरीखार गांव के पास का ही है जहां पर गौरेला थाना क्षेत्र के धनौली करंगारा से क्रेशर मटेरियल गिट्टी लेकर कोटमी की ओर जा रही एक हाइवा वाहन सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हाइवा चालक जितेंद्र चौधरी को गंभीर चोटें आई है.

तीनों हादसों में घायल एवं मृतक को जिला अस्पताल लाया गया. जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं ट्रेलर ड्राइवर को भी जब अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. जबकि तीन घायलों को इलाज के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है. पुलिस ने तीनों दुर्घटना से हुई मौत के मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 14 घायल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अस्पताल

चाइनीज मांझा से फिर हुई दुर्घटना, सफाईकर्मी की आफत में फंसी जान

गौरघाट जलप्रपात में युवक डूबा, पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा

Last Updated : Jan 23, 2025, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.