मथुरा: यूपी के मथुरा में हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र में मंगलवार को पहुंची प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. हादसे में एक यात्री की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्राइवेट बस प्रयागराज महाकुंभ से वृंदावन पहुंची थी.
तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्राइवेट बस में सवार होकर मंगलवार को प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचा. लेकिन अचानक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस जल उठी. बस में सवार एक बुजुर्ग यात्री बाहर नहीं निकल सके. जिनकी जलने से मौत हो गई. बांकी यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.