झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अचानक बीच रास्ते में बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक! जानिए किसने सीपीआर देकर बचाई जान - BUS DRIVER SUFFERED HEART ATTACK

पलामू में बस चालक को चलती बस में अचानक दिल का दौरा पड़ गया. हालांकि एक यात्री की बहादुरी ने चालक की जान बचा ली.

bus-driver-suffered-heart-attack-in-palamu
बस चालक को सीपीआर देते यात्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 4:23 PM IST

पलामू:चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आया. बस करीब 500 मीटर चलने के बाद अचानक रूक गई. अचानक लोगों को अहसास हुआ कि ड्राइवर को कुछ हुआ है. ड्राइवर बेहोश होकर अपनी सीट पर पड़ा हुआ था. इसी क्रम में एक यात्री राजीव भारद्वाज ने बहादुरी दिखाई और बस ड्राइवर को सीपीआर दी. सीपीआर देने के बाद ड्राइवर सांस लेने लगा और उनकी जान बची. सीपीआर देने वाले यात्री राजीव भारद्वाज ने इससे पहले किसी को सीपीआर नहीं दिया था और ना ही इसकी ट्रेनिंग ली थी.

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

दरअसल, यात्री बस गढ़वा से रांची जा रही थी. इसी क्रम में तहले नदी पुल के पास बस ड्राइवर वीरेंद्र पांडेय को दिल का दौरा पड़ा. दिल का दौरा पड़ने के बाद में वे बेहोश हो गए और बस करीब 500 मीटर तक आगे चली गई. 500 मीटर चलने के बाद बस अचानक रूक गई, जिसके बाद यात्रियों का ध्यान बस ड्राइवर के तरफ गया. बस में बैठे राजीव भारद्वाज ने अन्य यात्रियों के सहयोग से ड्राइवर वीरेंद्र पांडेय को सीपीआर देना शुरू किया. इससे पहले राजीव भारद्वाज ने एक डॉक्टर से संपर्क किया, जिसके बाद सीपीआर देने के तरीके के बारे में जानकारी ली.

संवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

सीपीआर से बची चालक की जान

राजीव भारद्वाज बताते हैं कि वे एक नंबर सीट पर बैठे हुए थे. अचानक गाड़ी अनियंत्रित हुई और उनका ध्यान ड्राइवर पर गया. वह स्टेयरिंग पर झूल रहा था और गाड़ी चली जा रही थी. साथ में यात्रा कर रहे उनके मित्र मनीष तिवारी ने गढ़वा के एक डॉक्टर से संपर्क किया और जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने सीपीआर देने की प्रक्रिया शुरू की. दो मिनट तक लगातार सीपीआर देने के बाद ड्राइवर होश में आया.

बस चालक को सीपीआर देते यात्री (ETV BHARAT)

इसके बाद गाड़ी के सहचालक ने बस को कुछ दूर तक लाया. फिर वहां से मनीष तिवारी के माध्यम से उनके भाई अमित तिवारी कार लेकर पहुंचे थे और ड्राइवर वीरेंद्र पांडेय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वे बताते हैं कि डॉक्टर उन्हें बताया कि बेहोश होने के बाद एक मिनट काफी महत्वपूर्ण होता है. इसी दौरान उन्हें सीपीआर दी गई. इससे पहले उन्होंने कभी सीपीआर नहीं दिया था.

ये भी पढ़ें:अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान घायल

सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया बाजार बंद, स्टोन माइंस में चलने वाले हाइवा पर लग रहा लापरवाही का आरोप

पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद लोगों ने हाईवा में लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details