बुरहानपुर।जिले के आदिवासी फालियाओं में बच्चों के लिए शिक्षा के मंदिर तक पहुंचना आसान नहीं है. अधिकांश फालियाओं में स्कूल तक पहुंच मार्ग कच्चा है. बारिश में इस कच्चे रास्ते पर कीचड़ ही कीचड़ पसरा रहता है. खकनार विकासखंड के ग्राम पंचायत नांदखेड़ा के सोनपुरा में भी यही स्थिति है. यहां स्कूली बच्चों को कच्चे रास्ते से स्कूल जाना पड़ता है. बच्चे कीचड़ से होकर स्कूल पहुंचते हैं. कीचड़ में बच्चों के पैर धंस जाते हैं, इसलिए इन्हें नंगे पैर चलना पड़ता है.
गांव का पहुंच मार्ग कीचड़ से सराबोर
ग्रामीणों ने कई बार सरकार और प्रशासन से पक्की सड़क की गुहार लगाई लेकिन अभी तक किसी ने सुनवाई नहीं की. प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं की लापरवाही के कारण सोनपुरा गांव के स्कूली बच्चों को पक्की सड़क नसीब नहीं हुई है. इस गांव तक पहुंचने वाला कच्चा मार्ग पूरी तरह कीचड़ से सन जाता है, यहां पैदल चलना भी दूभर हो जाता है, जिसके चलते 3 माह इस गांव के बच्चों को शिक्षा के मंदिर तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब तक जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |