बुरहानपुर.अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने कहा, '' सरकार को जो देना था वो दे चुकी है. जंगल को बचाना मेरा ही काम नहीं है, हम सब जनता का काम है. प्रधानमंत्री ने आव्हान किया है कि एक पेड़ मां के नाम लगाना है. यह अभियान पूरे देश में चलाया गया है, अब हमें पेड़ लगाना है और जो लोग कार्यक्रम में आए हैं हम सभी को जंगल बचाना है.'' इस दौरान कार्यक्रम में आए सैकड़ों आदिवासियों ने पट्टों के आवंटन की दोबारा जांच कराने की मांग की है.
नहीं बांटे जाएंगे वन अधिकार के नए पट्टे
वन सुरक्षा समितियों द्वारा आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले मे जंगलों की कटाई रोकने और नवीन अतिक्रमण पर रोक लगाने की भी मांग की गई, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंतरसिंह आर्य ने स्पष्ट कहा, '' वन अधिकार के नए पट्टे बांटने का सवाल ही नहीं उठता. क्षेत्र मे अब नवीन वनाधिकार पट्टे नहीं बांटे जाएंगे, बल्कि हम सब को मिलकर अब जंगलों की रक्षा करना है.