मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं बांटे जाएंगे वन अधिकार के नए पट्टे, अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा बयान - Antar singh in Burhanpur - ANTAR SINGH IN BURHANPUR

जिले के नेपानगर में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने वन अधिकार पट्टों को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने नए वनाधिकार पट्टे बांटे जाने से स्पष्ट इनकार किया है, उनका कहना है जो सरकार को देना था वह सरकार दे चुकी है. अब उनके इस बयान के काफी चर्चे हो रहे हैं.

ANTAR SINGH IN BURHANPUR
अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 12:47 PM IST

बुरहानपुर.अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने कहा, '' सरकार को जो देना था वो दे चुकी है. जंगल को बचाना मेरा ही काम नहीं है, हम सब जनता का काम है. प्रधानमंत्री ने आव्हान किया है कि एक पेड़ मां के नाम लगाना है. यह अभियान पूरे देश में चलाया गया है, अब हमें पेड़ लगाना है और जो लोग कार्यक्रम में आए हैं हम सभी को जंगल बचाना है.'' इस दौरान कार्यक्रम में आए सैकड़ों आदिवासियों ने पट्टों के आवंटन की दोबारा जांच कराने की मांग की है.

मीडिया से चर्चा करते अंतरसिंह आर्य. (ETV BHARAT)

नहीं बांटे जाएंगे वन अधिकार के नए पट्टे

वन सुरक्षा समितियों द्वारा आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले मे जंगलों की कटाई रोकने और नवीन अतिक्रमण पर रोक लगाने की भी मांग की गई, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंतरसिंह आर्य ने स्पष्ट कहा, '' वन अधिकार के नए पट्टे बांटने का सवाल ही नहीं उठता. क्षेत्र मे अब नवीन वनाधिकार पट्टे नहीं बांटे जाएंगे, बल्कि हम सब को मिलकर अब जंगलों की रक्षा करना है.

Read more -

बुरहानपुर में बदहाल सड़कों को लेकर सियासी घमासान, कांग्रेस ने महापौर पर की अशोभनीय टिप्पणी


गौरतलब है कि अंतरसिंह आर्य के जिले प्रवास से आदिवासियों को आशा थी की उनके द्वारा नवीन वनाधिकार पट्टों के वितरण के लिए कोई बड़ी घोषणा की जाएगी, लेकिन आयोग अध्यक्ष द्वारा ऐसा नहीं किया गया. इससे कई आदिवासी निराश होकर लौट गए. फिलहाल उनका ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details