बुरहानपुर :बुरहानपुर जिले में संचालित खाद और उर्वरक के दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. दरअसल, नवागत कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार प्रवीण ओहरिया सहित कृषि विभाग के उपसंचालक मनोहरलाल देवके, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राम पाटिल ने कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें दफ्तर से निकलकर फील्ड में घूमने लगी.
नए कलेक्टर की एंट्री होते ही अफसरों को लगा 'करंट', दफ्तरों से निकल फील्ड में घूमे - BURHANPUR FERTILIZER SEED SHOPS
बुरहानपुर जिला प्रशासन अचानक नींद जाग उठा. नए कलेक्टर के तेवर देख सभी विभागों के अधिकारी सक्रिय हुए.
![नए कलेक्टर की एंट्री होते ही अफसरों को लगा 'करंट', दफ्तरों से निकल फील्ड में घूमे Burhanpur fertilizer seed shops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/1200-675-23486947-thumbnail-16x9-br-aspera.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 6, 2025, 5:21 PM IST
जिला प्रशासन की टीम सबसे पहले बहादरपुरा गांव स्थित नर्मदा फर्टिलाइजर, गोल्डी कृषि केंद्र पहुंची. अधिकारियों को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने दोनों दुकानों पर बारीकी से निरीक्षण किया. नर्मदा फर्टिलाइजर पर स्टॉक रजिस्टर व वर्तमान रेट लिस्ट नही मिली. बीजों, उर्वरकों और खाद की रेट लिस्ट बहुत पुरानी टंगी मिली. इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई. उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगाई है. बता दें कि जिलेभर में फर्टिलाइजर, बीज, और कृषि की सैकड़ों दुकान संचालित हो रही हैं. आरोप है कि इन दुकानों पर गड़बड़ियां की जाती हैं.
- खाद की कालाबाजारी करने वालों का जावरा SDM ने कराया स्टिंग ऑपरेशन
- किसानों के खेत के लिए आई यूपी से एक ट्रक नकली खाद, छतरपुर SDM ने आधी रात को पकड़ा
खाद-बीज की दुकानों में मिली अनियमितताएं
किसानों ने कई बार जिला प्रशासन से अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई है. कलेक्टर हर्ष सिंह ने किसानों की शिकायत को गंभीरता से लिया है और निरीक्षण के आदेश दिए. इसके बाद टीम ने पहले दिन आधा दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया. उन्हें स्टॉक संधारित, उर्वरक, खाद की मौजूदा रेट लिस्ट चस्पाने की सख्त हिदायत दी. एसडीएम पल्लवी पौराणिकने बताया "कलेक्टर के निर्देश पर जिलेभर के खाद और उर्वरक दुकानों की जांच की जा रही है. नर्मदा फर्टिलाइजर पर स्टॉक रजिस्टर नहीं पाया गया है, जो बाहर रेट लिस्ट प्रदर्शित वह भी बहुत पुरानी है."