बुरहानपुर।नगर निगम सीमा क्षेत्र के 48 वार्डों में जलावर्धन योजना और अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की जगह-जगह खुदाई की गई है. कंपनी द्वारा काम में देरी के चलते शहर की सड़कों में गड्ढों से नगर निगम की किरकिरी हो रही है. ऐसे में गीला कचरा, सूखा कचरा डोर टू डोर कलेक्शन नहीं हो पा रहा है. अब नगर निगम ने शहर से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीटमेंट करके और उसका उपयोग खेती किसानी किए जाने और गीला, सूखा कचरा से खाद बनाने की जानकारी के लिए नागरिकों को जागरूक करने का निर्णय लिया है.
सड़कों पर कचरा फेंक रहे शहरवासी
नगर निगम द्वारा स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के जरिए सीवेज सिस्टम और नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में गीले व सूखे कचरे से बनने वाली खाद का डेमो कराया जाएगा. इससे बच्चे अपने पैरेंट्स को जागरूक करेंगे. क्योंकि नगर निगम द्वारा सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करवाया जाता है. बता दें कि नगर निगम द्वारा बारिश से पहले सड़को पर हुए गड्ढों का समय पर पेचवर्क नहीं कराना भारी पड़ गया है. जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति शहरवासियों में आक्रोश है.
ये खबरें भी पढ़ें... |