इंदौर : अब तक संतों एवं धर्माचार्यों द्वारा दो से अधिक संतानें पैदा करने का आह्वान किया जाता रहा है. अब इंदौर में आयोजित सनाढ्य ब्राह्मण सभा के परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेश सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं.विष्णु राजोरिया ने मुख्य अतिथि के रूप युवकों से विशेष अपील की. विष्णु राजोरिया ने कहा "अब 4 संतानें पैदा करने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को उनके बोर्ड की ओर से एक लाख रुपए की राशि भेंट की जाएगी."
परिचय सम्मेलन में बोले परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष
बता दें कि राजोरिया को राज्य शासन की ओर से कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. उन्होंने परिचय सम्मेलन में आए समाज के युवक-युवतियों से आग्रह किया "वे अब सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और राष्ट्र की समृद्धि के लिए विवाह के बाद 4 संतानों को जन्म दें, ऐसे युगलों को राज्य सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की जाएगी. मैं अध्यक्ष रहूं या नहीं, यह धनराशि निश्चित रूप से मिलती रहेगी." उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बालिकाओं के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग और यूपीएससी की परीक्षाओं के साथ ही आईआईटी, आईआईएम, नीट जैसी स्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए हरसंभव मदद प्रदान करने की योजना भी बनाई गई है.
'केवल दो बच्चे पैदा करने से भविष्य खतरे में'
परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने कहा "ब्राह्मण समाज के युवक-युवतियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे देश के भविष्य के निर्धारक हैं, इसलिए उन्हें एक या दो बच्चे पैदा करने के बजाय 4 बच्चे तो कम से कम पैदा करना ही चाहिए. ऐसा करने वाले सनाढ्य ब्राह्मण समाज के युगलों को बोर्ड की ओर सम्मानित किया जाएगा. अब जो भी युगल शादी करें, वे इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें 4 बच्चे पैदा करना है, अन्यथा विधर्मी लोग देश पर भी कब्जा कर लेंगे."
- दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, सनातन धर्म से ही विश्व कल्याण: मोहन भागवत
- हिंदू मंदिरों में होने चाहिए हर जाति के पुजारी, हिंदू एकता पद यात्रा से पहले बोले धीरेंद्र शास्त्री
सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आएं युवा
राजोरिया ने कहा "अपने राष्ट्र, समाज और धर्म की रक्षा और समृद्धि के लिए हमें यह संकल्प करना ही होगा. हमारे पूर्वजों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहुत कुछ त्याग किए हैं, हमें भी उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना होंगे, यही वक्त की मांग है." बता दें कि कई बड़े संत भी इस प्रकार की अपील कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी ज्यादा बच्चे पैदा करने की वकालत की थी.