बुरहानपुर।शनिवार दोपहर 3.15 बजे भारत के प्रथम हिंद केसरी रामचंद्र बाबू पहलवान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद रविवार को नगर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. देश के प्रथम हिंद केसरी रामचंद्र बाबू पहलवान नेपानगर में ताप्ती नदी के किनारे पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. रामचंद्र पहलवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समाजजन शामिल हुए. हिंदू रीती रिवाज़ से उनका अंतिम संस्कार किया गया
प्रथम हिंद केसरी का जीता था खिताब
ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में सन 1929 में जन्मे रामचंद्र बाबू पहलवान ने सन 1958 में थल सेना के प्रसिद्ध पहलवान को पटखनी देकर प्रथम हिंद केसरी का खिताब हासिल किया था. इस उपलब्धि पर उन्हें कर्नाटक के गर्वनर ने 15 किलो वजनी चांदी का गदा बतौर पुरस्कार के रूप में दिया था. आपको बता दें कि रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण धारावाहिक में हनुमान जी के रोल के लिए रामचन्द्र बाबू पहलवान को ऑफर दिया गया था. लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकराया दिया था. जिसके बाद दारा सिंह को हनुमान के रोल के लिए कास्ट किया गया था.
यहां पढ़ें... |