बुरहानपुर। मध्यप्रदेश सहित बुरहानपुर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इन दिनों तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. सूरज की तपिश लोगों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो रही है, जिसके कारण लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है. वहीं, मुख्य बाज़ारो में सन्नाटा छाया हुआ है. लोग बहुत जरूरी कामकाज से ही घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ने लगी है.
45 डिग्री तापमान
करीब एक सप्ताह से बुरहानपुर में झुलसाने वाली गर्मी महसूस की जा रही है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. वहीं शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अगले 3 दिनों तक तापमान कम होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ऐसे में लोग ताजे फलों का जूस पीना पसंद कर रहे हैं. इसमें गन्ना, अनार, आम, मौसंबी, चुकंदर सहित अन्य फलों के जूस शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: |