मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूरज की तपिश ने लोगों को निचोड़ा, दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंचा, सड़कों पर छाया सन्नाटा - Heat Wave in Burhanpur - HEAT WAVE IN BURHANPUR

बुरहानपुर में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक होने की संभावना है. वहीं, मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले 3 दिन तक क्षेत्र में लू चलने की आशंका जताई गई है.

Heat Wave in Burhanpur
भीषण गर्मी से बुरहानपुर के बाजारों में छाया सन्नाटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:40 PM IST

बुरहानपुर में लू की आशंका (ETV Bharat)

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश सहित बुरहानपुर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इन दिनों तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. सूरज की तपिश लोगों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो रही है, जिसके कारण लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है. वहीं, मुख्य बाज़ारो में सन्नाटा छाया हुआ है. लोग बहुत जरूरी कामकाज से ही घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ने लगी है.

45 डिग्री तापमान
करीब एक सप्ताह से बुरहानपुर में झुलसाने वाली गर्मी महसूस की जा रही है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. वहीं शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अगले 3 दिनों तक तापमान कम होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ऐसे में लोग ताजे फलों का जूस पीना पसंद कर रहे हैं. इसमें गन्ना, अनार, आम, मौसंबी, चुकंदर सहित अन्य फलों के जूस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

विदिशा में इस आदिवासी गांव की महिलाएं व बच्चे 3 किमी दूर जाकर हैंडपंप से लाते हैं पानी

भीषण गर्मी का असर : बिजली कंपनी ने ट्रांसफार्मर व सबस्टेशन में लगाए AC, कूलर और पंखे

लू के अलर्ट

भीषण गर्मी को लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक अगले 3 दिन तक शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्र में 'लू' के थपेड़े चलेंगे. इस गर्मी में पंखे और कूलर भी दम तोड़ रहे हैं. लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. बाज़ारों में लोग धूप से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. इसके अलावा गमछा, टोपी या कपड़े से सिर ढक कर बाहर निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details