बुरहानपुर:जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर लोधीपुरा गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में छात्राओं से झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया है. वीडियो में प्राचार्य खुद हाथ में डंडा लेकर छात्राओं से झाड़ू लगवाती नजर आ रहीं हैं. जब इस संबंध में प्राचार्य से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि छात्राएं अपनी मर्जी से झाड़ू लगाती है. इधर मामला सामने आने के बाद डीईओ ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.
प्राचार्य के हाथ में डंडा, छात्राएं लगा रहीं झाड़ू
लोधीपुरा गांव के सरकारी स्कूल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ छात्राएं स्कूल की सफाई करती नजर आ रहीं हैं. इन छात्राओं के हाथ में कापी-किताब की जगह झाडू़ दिखाई दे रही है. कई छात्राएं मिलकर बारी-बारी से स्कूल की सफाई करती नजर आ रही हैं. वहीं स्कूल प्राचार्य खुद हाथ में डंडा लिए हैं और छात्राओं को डंडा दिखाकर सफाई करवाती नजर आ रही हैं. बताया जाता है कि छात्राओं से रोजाना स्कूल के कमरों समेत बरामदे में सफाई करवाई जाती है.
'अपनी मर्जी से लगाती हैं झाड़ू'
दरअसल शिक्षिका करुणा की मौजूदगी में स्कूली छात्राएं झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं. मैडम हाथ में डंडा लेकर छात्राओं से काम करवा रही हैं वीडियो में साफ नजर आ रहा है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस मामले में प्राचार्य करूणा का कहना है कि "छात्राएं अपनी मर्जी से साफ सफाई कर रही थीं. जब ज्यादा कचरा होता है तो बच्चों से सफाई नहीं करवाई जाती. कम कचरा होने पर वे सफाई कर लेती हैं."