बुरहानपुर।दो माह पहले बुरहानपुर जिले में हुई तेज आंधी-बारिश से 70 से अधिक गांवों के 5 हजार किसानों की केला की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा. जिला प्रशासन ने सर्वे कराकर शासन को 65 करोड़ राशि राहत के रूप में प्रस्ताव बनाकर भेजी थी. इसमें से आधे किसानों के खाते में मुआवजा राशि पहुंच गई है, लेकिन अभी भी कई किसानों के खातों में मुआवजा राशि नहीं पहुंची, जिससे किसान काफी परेशान हैं.
कर्ज लेकर अगली फसल की तैयारी
किसानों का कहना है "अब वे अगली फसल की तैयारी के लिए कर्ज लेकर बोवनी कर रहे हैं." किसानों ने जिला प्रशासन पर मुआवजा वितरण में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, केला किसानों को उनकी फसल नुकसानी का मुआवजा आने पर देरी को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा खुद को किसानों की सरकार कहने वाली बीजेपी की सरकार ने किसानों को मुसीबत और उनकी जरूरत के समय मुआवजा राशि नहीं देकर भेदभाव किया है.
ALSO READ : |