मध्य प्रदेश

madhya pradesh

फसल के मुआवजे में भेदभाव से किसान खफा, डबल इंजन की सरकार में हमारी मुसीबतें भी डबल - Burhanpur Farmers angry

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 10:52 AM IST

बुरहानपुर जिले में मई और जून माह में आंधी व बारिश से कई गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ. लेकिन कई किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है. इससे किसानों में रोष है. किसानों का कहना है "डबल इंजन की सरकार में किसानों की समस्या भी डबल हो गई हैं."

Burhanpur Farmers angry
फसल के मुआवजे में भेदभाव से किसान खफा (ETV BHARAT)

बुरहानपुर।दो माह पहले बुरहानपुर जिले में हुई तेज आंधी-बारिश से 70 से अधिक गांवों के 5 हजार किसानों की केला की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा. जिला प्रशासन ने सर्वे कराकर शासन को 65 करोड़ राशि राहत के रूप में प्रस्ताव बनाकर भेजी थी. इसमें से आधे किसानों के खाते में मुआवजा राशि पहुंच गई है, लेकिन अभी भी कई किसानों के खातों में मुआवजा राशि नहीं पहुंची, जिससे किसान काफी परेशान हैं.

कर्ज लेकर अगली फसल की तैयारी कर रहे किसान (ETV BHARAT)

कर्ज लेकर अगली फसल की तैयारी

किसानों का कहना है "अब वे अगली फसल की तैयारी के लिए कर्ज लेकर बोवनी कर रहे हैं." किसानों ने जिला प्रशासन पर मुआवजा वितरण में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, केला किसानों को उनकी फसल नुकसानी का मुआवजा आने पर देरी को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा खुद को किसानों की सरकार कहने वाली बीजेपी की सरकार ने किसानों को मुसीबत और उनकी जरूरत के समय मुआवजा राशि नहीं देकर भेदभाव किया है.

ALSO READ :

कृषि मंत्री बनते ही शिवराज से बंधी उम्मीदें, बुरहानपुर के केला किसानों ने उठाई ये मांग

बुरहानपुर के 4700 किसानों को सरकार देगी 65 करोड़ का मुआवजा, जानिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस ने की बड़े आंदोलन की तैयारी

कांग्रेस ने शेष बचे किसानों का भी मुआवजा जल्द से जल्द उनके खाते में देने की मांग की है. देरी होने पर कांग्रेस ने किसानों के साथ मिलकर बडे आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों की समस्या को लेकर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल से मुलाकात की और जल्द से जल्द शेष रह गए किसानों व सर्वे में रह गए किसानों के नाम जोड़ने का अनुरोध किया है. सांसद ने कहा "जिले में हुई प्राकृतिक आपदा से प्रशासन ने 65 करोड़ राशि का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा था, जिसमे से 33 करोड़ की राशि का वितरण हो गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details