बुरहानपुर:बुरहानपुर जिला अस्पताल को पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. दरअसल नेशनल हेल्थ मिशन ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की एक सूची जारी की हैं. जिसमें बुरहानपुर जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में तीसरा स्थान मिला है. उसके बाद से इसे निजी अस्पतालों से तुलना कर कहा जा रहा है कि अब निजी अस्पतालों से ज्यादा सुविधाएं सरकारी अस्पताल में मिलने लगी है. वहीं, इस उपलब्धि का श्रेय सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने अस्पताल के पूरी टीम को दिया है.
जिला अस्पताल पर बढ़ा लोगों का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया था. इसके बाद से आम जनता के नजरिए में बदलाव आया है और लोग जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे है. डॉक्टरों ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी लाई है और सभी डॉक्टरों ने एकजुट होकर बेहतर सेवा देने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें: |