मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में डायरिया से चौथी मौत, वार्डों में दूषित पेयजल सप्लाई के खुलासे के बाद शहर में हड़कंप - Burhanpur Diarrhea Spread 4 Death - BURHANPUR DIARRHEA SPREAD 4 DEATH

बुरहानपुर में डायरिया से गुरुवार को चौथी मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है इधर शहर में कई वार्डों के लोग डरे हुए हैं. जांच रिपोर्ट में 3 वार्डों में दूषित पानी सप्लाई की बात का खुलासा हुआ है.

BURHANPUR DIARRHEA SPREAD 4 DEATH
डायरिया से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 8:13 PM IST

बुरहानपुर में डायरिया से चौथी मौत के बाद हड़कंप (ETV Bharat)

बुरहानपुर। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को डायरिया से चौथी मौत हो गई. शहर के नागझिरी, खैराती बाजार, बैरी मैदान, शाह बाजार, नया मोहल्ला, आजाद नगर सहित आधा दर्जन से ज्यादा वार्डों में डायरिया फैल चुका है. इससे अब तक चौथी मौत हुई है. डायरिया के शिकार 250 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, इसमें से ज्यादातर मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिला अस्पताल में अब भी 60 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.डायरिया फैलने की असल वजह दूषित पानी बताया जा रहा है.

2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

शहर में डायरिया फैलने की वजह कई वार्डों में दूषित पानी की सप्लाई होना बताई जा रही है. बीते दिनों महापौर माधुरी पटेल ने नगर निगम द्वारा पानी की सप्लाई को शुद्ध और सुरक्षित बताया था लेकिन डायरिया का असली वजह का खुलासा सामने आया है. इस खुलासे ने महापौर के दावों की पोल खोलकर रख दी है. अब तक डायरिया से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

पानी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

पिछले दिनों कांग्रेस पार्षद दल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था, जिसकी गूंज आखिरकार भोपाल मुख्यालय तक पहुंच गई. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. आला अफसरों के संज्ञान के बाद नगर निगम ने पानी की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. इसमें नगर निगम के नागझिरी, खैराती बाजार और बैरी मैदान के पानी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन नगर निगम ने 3 दिन तक इस रिपोर्ट को छुपाए रखा था. मंगलवार को नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल ने प्रेस नोट जारी कर पानी में ऐसा कोई बैक्टीरिया नहीं मिला है, इसका दावा किया था.

ये भी पढ़ें:

डायरिया से नहीं गर्मी से हुई बच्चों की मौतें, बुरहानपुर महापौर का गैर जिम्मेदाराना बयान

बुरहानपुर में डायरिया की दहशत, जिला अस्पताल में 90 से ज्यादा लोग भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे शुरू

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोजेस का कहना है कि"डायरिया से अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है वो गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचे थे जिनका इलाज किया था. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लोगों को पानी उबालकर पीना चाहिए. वहीं उन्होंने जांच रिपोर्ट को लेकर कहा कि दूषित पानी की सप्लाई की बात सामने आई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details