असीरगढ़ किले में पिकनिक मना रहे लोगों पर मधुमक्खियां का हमला, 30 से ज्यादा लोग घायल - Burhanpur Bee Attack - BURHANPUR BEE ATTACK
बुरहानपुर में कुछ लोगों को पिकनिक मनाना भारी पड़ गया. मौज मस्ती के लिए असीरगढ़ किले घूमने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
असीरगढ़ किले में पिकनिक मना रहे लोगों पर मधुमक्खियां का हमला, 30 से ज्यादा लोग घायल
बुरहानपुर।जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर असीरगढ़ गांव के ऐतिहासिक किले में पिकनिक मनाने गए लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनके शरीर पर मधुमक्खियों ने डंक मारे हैं. इससे उनके शरीर पर सूजन आ गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
पिकनिक मनाने गए लोगों पर मधुमक्खियां का हमला
पिकनिक मनाना भारी पड़ा
असीरगढ़ किले में पिकनिक मनाने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इन लोगों को यहां पिकनिक मनाना भारी पड़ गया. हमले में 30 लोग घायल हुए हैं. इसमें कुछ घायल खंडवा जिले के थे, जिन्हें वाहनों से खंडवा ले जाया गया. मधुमक्खियां के हमले में असीरगढ़ किले के गार्ड भी घायल हुए हैं. इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक असीरगढ़ किले में किसी ने शरारत करते हुए मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया. जिसकी वजह से मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में कई लोगों के शरीर में मधुमक्खियों के डंक लगे हैं, इससे घायलों के शरीर में जलन और सूजन आ गई. जैसे ही मधुमक्खियों के हमले की सूचना स्थानीय लोगों और असीरगढ़ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों को एम्बुलेंस और डायल 100 की सहायता से जिला अस्पताल रवाना किया. घायलों में शहर के आजाद नगर, बैरी मैदान सहित अन्य क्षेत्र के लोग शामिल हैं.