मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कृषि मंत्री बनते ही शिवराज से बंधी उम्मीदें, बुरहानपुर के केला किसानों ने उठाई ये मांग - BURHANPUR BANANA FARMERS HOPE

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 4:54 PM IST

जब से शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है, तब से देश व प्रदेश के किसानों को उनसे बहुत उम्मीदें है. बुरहानपुर के केला किसान भी इससे अछूते नहीं है. उनको भी केला फसल के नुकसान की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने की उम्मीद है.

BURHANPUR BANANA FARMERS HOPE
केला किसानों ने की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग (ETV Bharat)

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 22 हजार हेक्टयर से अधिक रकबे में किसान केले का उत्पादन करते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से मौसम की बेरूखी के चलते किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. तेज आंधी तूफान और बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से किसानों की खड़ी केला की फसल तबाह हो जाती है. सरकारी कानून के अनुसार किसानों को जो मुआवजा मिलता है, वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर होता है.

प्राकृतिक आपदा से केला किसानों को हो रहा नुकसान (ETV Bharat)

बेमौसम बारिश व आंधी तूफान से केला फसल बर्बाद

तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद से केला किसानों को दो लाख रुपए प्रति हेक्टयर के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है. अब शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनने पर बुरहानपुर के केला उत्पादक किसानों को यह उम्मीद बंधी है कि उन्हें पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की तर्ज पर मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ मिलेगा, ताकि प्राकृतिक आपदा से उनकी होने वाली केला फसल नुकसान की शत प्रतिशत भरपाई हो सके. किसानों की मांग पर स्थानीय विधायक व सांसद को भी उम्मीद है कि शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्री बनने से क्षेत्र के केला उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा.

केला किसानों को हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान

महाराष्ट्र सीमावर्ती बुरहानपुर जिला एमपी का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सर्वाधिक केला उत्पादन किया जाता है. इस साल जिले में 22 हजार हेक्टयर से अधिक रकबे में केला लगाया गया है. एमपी में एकमात्र केले की मंडी भी बुरहानपुर में है. वहीं बेमौसम होने वाली तेज हवा आंधी की चपेट में किसानों की खड़ी केला फसल आ रही है, जिससे किसानों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.

बुरहानपुर के केला किसानों को शिवराज सिंह से उम्मीद (ETV Bharat)

राज्य शासन ने 65 करोड़ मुआवजा राशि की मंजूर

राजस्व विभाग के नियमों में पहले केला फसल नुकसान की जो राशी थी, वह बहुत ही कम थी, लेकिन पूर्व सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान ने केला किसानों का दर्द समझा और केला फसल नुकसान पर 2 लाख रूपए प्रति हेक्टयर मुआवजा कर दिया. जिले में 70 गांव से अधिक केला किसानों की खड़ी केला फसल तबाह हुई. जिसका राज्य शासन ने 65 करोड़ मुआवजा राशि मंजूर की हैं.

महाराष्ट्र की तर्ज पर मिले मुआवजा

केला किसानों के अनुसार अभी भी जो मुआवजा राशि दी जा रही है. वह नाकाफी है, बुरहानपुर के केला उत्पादक किसानों को प्रदेश के पूर्व शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनने पर अब यह उम्मीद जागी है. महाराष्ट्र के तर्ज पर बुरहानपुर जिले में केला फसल पर मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ मिलेगा.

बुरहानपुर में 22 हजार हेक्टयर में केला की फसल (ETV Bharat)

केला किसानों की शिवराज सिंह ने बढ़ाई थी मुआवजा राशि

विपक्षी दल कांग्रेस ने भी किसानों की मांग को पूरी तरह जायज ठहराया है. कांग्रेस का कहना है सीएम रहते कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर के केले के किसान की समस्या को अच्छी तरह समझते थे. कांग्रेस भी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह ही मांग करेंगी कि बुरहानपुर के केला उत्पादक किसानों के लिए महाराष्ट्र की तर्ज पर मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू करें और बुरहानपुर जिले में केला अनुसंधान केंद्र की शुरुआत कराए.

बुरहानपुर के किसानों को भी मिलेगा लाभ

बुरहानपुर के स्थानीय विधायक व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल में सहयोगी रही अर्चना चिटनिस ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने ही केला किसानों को अधिकतम मुआवजा दिया है. उन्होंने कहा उम्मीद है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में कृषि मंत्री बनने का लाभ एमपी के साथ-साथ बुरहानपुर जिले को भी मिलेगा.

यहां पढ़ें...

बुरहानपुर में आंधी तूफान ने किसानों पर ढाया कहर, केले की फसल बर्बाद, अब प्रशासन से आखिरी आस

दुनिया में घुली बुरहानपुर के केले की मिठास, देखें- इन इको फ्रेंडली वस्तुओं के लिए मिला पुरस्कार

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने भी शिवराज से लगाई उम्मीद

इसी तरह खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील का भी कहना है कि 'पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में कृषि मंत्री बनने का लाभ उनके क्षेत्र के किसानों को मिलेगा और महाराष्ट्र की तर्ज पर बुरहानपुर के केला उत्पादक किसान के लिए भी मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू कराए जाने का प्रयास किया जाएगा.'

Last Updated : Jun 23, 2024, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details