बुरहानपुर। वैसे हमारे देश में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन कई बार तथाकथित भगवान लोगों को धमकाने और मारपीट करने का काम करने लगते हैं. ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से आई है. जहां एक डॉक्टर एक पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी कर रहा है. डॉक्टर साहब के इसी कर्मकांड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद डॉ. रघुवीर सिंह से सिविल सर्जन प्रदीप मोजेस ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. फिर कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ ने उन्हें गुलई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अटैच कर दिया है.
जिला अस्पताल में तैनात है डॉक्टर
वायरल वीडियो में जो डॉक्टर साहब दिख रहे हैं उनका नाम डॉ. रघुवीर सिंह है और वह जिला अस्पताल में तैनात हैं. दरअसल, यह तीखी बहस एमएलसी कराने की बात को लेकर हुई थी. इस पूरे मामले में आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी. इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है.
टीआई के लिए किया अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल
लालबाग थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में शाहपुर थाना में पदस्थ आरक्षक दो लोगों को एमएलसी के लिए अस्पताल ले गया था. डॉक्टर ने एक व्यक्ति की एमएलसी कर दी थी, लेकिन दूसरे व्यक्ति की एमएलसी नहीं कर रहे थे. इसी बात को लेकर डॉक्टर और आरक्षक के बीच बहस छिड़ गई. इससे डॉक्टर रघुवीर सिंह का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह पुलिसकर्मी को अपने पद का रौब दिखाने लगे. उन्होंने टीआई के लिए भी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया.
आरक्षक को दिखाया पद का रौब