मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में एक युवक ने सादगी से मनाया जन्मदिन, खुद के खर्च से बनवा दी सड़क - Burhanpur road problem of potholes

बुरहानपुर निवासी एक युवक गोविंदा ने अपने जन्मदिवस पर फालतू के खर्च न करते हुए शनवारा चौराहा की सड़क के गड्ढों को सही कराया. सड़क सही होने के बाद लोगों ने गोविंदा की जमकर सराहना की.

BURHANPUR ROAD PROBLEM OF POTHOLES
बुरहानपुर में एक युवक ने अपने जन्मदिन पर खुद के खर्च से बनवा दी सड़क (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 5:23 PM IST

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर बड़ा नेक काम किया है. युवक ने इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे के शनवारा चौराहे पर स्वयं के खर्च से सड़क में हुए गड्ढों में मुरुम डलवाकर समतल करा दिया है. बुरहानपुर निवासी गोविंदा नामक युवक ने अपने जन्मदिवस पर सड़कों के गड्ढे समतल किए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में अब राहत हो रही है.

बुरहानपुर में एक युवक ने सादगी से मनाया जन्मदिन (ETV Bharat)

कांग्रेस ने गड्ढों की समस्या को लेकर किया था प्रदर्शन

दरअसल, इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. इस वजह से वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी. बीते दिनों कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर गड्ढे भराए थे, लेकिन भारी बारिश से दोबारा गड्ढे हो गए. शनवारा चौराहा पर भी हालात जस के तस थे. इसको देखते हुए गोविंदा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गड्ढों में मुरुम डलवाया है. मुरुम से गड्ढे कुछ हद तक भर गए हैं. इससे वाहन चालकों को गड्ढों से निजात मिली है. युवा की इस पहल की स्थानीय लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

यहां गाय का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन, केक खिलाकर सभी ने कहा-हैप्पी बर्थडे ग्यारसी

बर्थडे सेलिब्रेशन का नया स्टाइल! जश्न में लड़के फोड़ रहे कारों के शीशे, देखें कैसे जो मिला तोड़ा

युवा ने अपने जन्मदिन पर किया नेक कार्य

आपको बता दें कि गड्ढों में कई बार वाहन फंस जाते थे. बारिश में गड्ढों की गहराई का अंदाजा लगा पाना चालकों के लिए मुश्किल हो जाता था, जिसके चलते कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं. इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए गोविंदा ने अपने जन्मदिवस पर केक काटकर फिजूलखर्ची न करते हुए एक सराहनीय कदम उठाया है. गोविंदा ने खुद के खर्च से गड्ढे भरने की अनोखी पहल की है. उसने दोस्तों की मदद से दो ट्रॉली मुरुम डालकर गड्ढे समतल कराए हैं. गोविंदा ने बताया कि ''सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. शनवारा चौराहा व्यस्तम मार्ग है क्योंकि यहां ट्रैफिक सिग्नल है. सिग्नल खुलते ही वाहन चालक जल्द क्रॉसिंग करते हैं. इसी वजह से गड्ढों से अक्सर हादसे का अंदेशा बना रहता है. इस ध्यान में रखकर आसपास के गड्ढे दुरुस्त कराए हैं. इससे निश्चित रूप से वाहन चालकों को राहत मिलेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details