बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में एक अनूठा मामला पहुंचा है. जनसुनवाई में आए प्रजापति समाज के लोगों ने अपने 25 गधों की चोरी की एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है. दरअसल इन गधा मालिकों के गधे 4 दिन से लापता हैं. पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में भी उन्होंने इसकी तलाश कर ली है, लेकिन गधों का कोई पता नहीं चला.
गधा मालिकों ने जनसुनवाई में की शिकायत
गधा मालिक अब चाहते हैं कि उनके गधों की चोरी की एफआईआर दर्ज की जाए, लेकिन शहर के कोतवाली थाना और शिकारपुरा थाना एफआईआर लिखने को लेकर एक दूसरे पर ढोल रहे हैं. जिससे परेशान होकर पीड़ित जनसुनवाई में पहुंचा और आवदेन देकर एडीएम वीर सिंह चौहान को समस्या से अवगत कराया. एडीएम ने जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन भेज दिया है. अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत पहुंचे के बाद भी इनकी एफआईआर दर्ज होती है या नहीं.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पूरा मामला दो थानों से जुड़ा है. गधा पालक शिकारपुरा थाना क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन उनके 25 गधे कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुए हैं. उन्होंने अज्ञात बदमाशों पर गधे चोरी करने का आरोप लगाया है. दो दिन पहले गधा मालिकों ने कोतवाली थाना में गधे गायब होने की शिकायत दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की है. हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने गधा मालिकों को गधे ढूंढने भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.