राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश सभी राज्यों में साइबर ठग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन, एटीएम सहित बाइक बरामद - cyber thug arrested from Jaipur - CYBER THUG ARRESTED FROM JAIPUR

बूंदी पुलिस ने ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत जयपुर से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम, चेक बुक सहित एक बाइक बरामद की गई है.

cyber thug arrested from Jaipur
साइबर ठग करने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 8:44 PM IST

बूंदी: ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत साइबर पुलिस थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 मोबाइल फोन, 4 एटीएम, 3 पासबुक डायरी, चेक बुक, एक रॉयल एनफील्ड सहित एक साइबर ठग को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. ठग ने देश के सभी राज्या में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत साइबर थाना प्रभारी बूंदी दयाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी साइबर ठग दिलखुश को जयपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, 3 पासबुक डायरी, चेक बुक, एक रायल इनफिल्ड मोटरसाइकिल को जब्त किया है.

पढ़ें:फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगों से ठगी करने वाले शातिर ठग गिरफ्तार, दो अन्य को भी दबोचा - Fake policeman arrested

टेलीग्राम-व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करते ठगी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी दिलखुश ने पूछताछ के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर देश के समस्त राज्यों में ऑनलाइन ठगी करना स्वीकार किया. इससे पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की सम्भावना है. ये आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अतिरिक्त कमाई का लालच देकर पैसे चार-पांच गुना करने के नाम पर टेलीग्राम-व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आईडी बनवाकर लोगों से साइबर ठगी करते और फिर राशि को विभिन्न खातों में स्थानांतरित कर लेते.

पढ़ें:ऑपरेशन एंटीवायरस: दो दिन में दो विधि से संघर्षरत बालकों समेत 19 ठग गिरफ्तार, एक ठग के पैर में लगी गोली - 17 cyber thugs arrested

जिले में बढ़े थे साइबर फ्रॉड: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में जिले में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं और विभिन्न बैंकों में फर्जी चालू खाते खुलवाने की बढ़ती संख्या के साथ विशेषकर जिले के सीमावर्ती थानों नैनवां, इन्द्रगढ़, करवर, देई व लाखेरी आदि क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड के अपराध बढ़े थे. जिन्हें गंभीरता से लेते हुए साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिये थे. विशेष अभियान 'ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक' के तहत साइबर अपराधियों व ठगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की गई थी.

पढ़ें:ऑपरेशन एंटीवायरस में 2 माह में दर्ज हुए 41 प्रकरण, भरतपुर में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई - Operation Antivirus

जयपुर से किया गिरफ्तार: साइबर थाना प्रभारी बूंदी दयाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जयपुर की सांगानेर व प्रतापनगर थाना क्षेत्रों की कॉलोनियों में गहन तलाश कर एक मकान में ​दबिश दी. संदिग्ध आरोपी की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस की सहायता से दिलखुश मीणा (उम्र 21) पुत्र शिवजी लाल मीणा को प्रताप नगर से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से बैंक पास बुक, एटीएम, डेबिट कार्ड, चेक बुक, तीन मोबाइल व एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. तेलंगाना के पीड़ित गंगाधरी राजू निवासी के साथ 146289 रुपए के फ्रॉड की वारदात की गई थी. आरोपी ने 25 जून को फ्रॉड कॉल कर पीड़ित से 146289 रुपए फोनपे के माध्यम से अपने खाते में डलवा लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details