सागर: लगता है बुंदेलखंड में बीजेपी का घमासान खत्म होने वाला नहीं है. ताजा मामला जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र का है. जहां के बीजेपी विधायक नगर पालिका के 12 भाजपा पार्षदों के साथ भोपाल डेरा डाले हैं. वे रोजाना किसी ने किसी बडे़ नेता से मिलकर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की शिकायत कर रहे हैं. बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने पार्षदों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से सागर विधायक की शिकायत की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि "सागर विधायक उनके क्षेत्र में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं." फिलहाल मंदिर विवाद में आरोपों में घिरे विधायक शैलेन्द्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.
भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ बीजेपी पार्षद
दरअसल, देवरी से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया पिछले तीन दिनों से देवरी नगर पालिका के 12 पार्षदों के साथ भोपाल में डेरा डाले हैं. ये पार्षद विधायक के साथ पार्टी और सरकार के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात कर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की शिकायत कर रहे हैं. उनका आरोप है कि "शैलेन्द्र जैन उनके विधानसभा क्षेत्र में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं." विधायक के साथ पहुंचे बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्टी विधायक शैलेंद्र जैन देवरी नगर पालिका में हस्तक्षेप करते हैं.
देवरी विधायक और पार्षद ने की शिकायत (ETV Bharat) नगर पालिका की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन बीजेपी के खिलाफ काम कर रहीं हैं. विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया के खिलाफ काम किया था. हम लोगों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया, लेकिन उसी समय सरकार ने तीन साल का नियम बना दिया, तो फैसला नहीं हो पाया. नगर पालिका की अनियमितताओं की शिकायत पर कार्रवाई शैलेंद्र जैन के हस्तक्षेप के कारण नहीं हो पाती है."
देवरी विधायक पार्षदों के साथ भोपाल पहुंचे (ETV Bharat) देवरी विधायक का आरोप
देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया का कहना है कि "देवरी नगर पालिका में 15 पार्षदों की परिषद है. उनमें से 12 पार्षद भोपाल आए हैं. प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात हुई है. अब संगठन महामंत्री से मुलाकात करेंगे. सारे पार्षदों की अपनी-अपनी पीड़ा है. बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिन्हें प्रेस में नहीं बता सकते. पार्टी फोरम पर बताएंगे."
वीडी शर्मा से मिले देवरी विधायक और पार्षद (ETV Bharat) क्या कहना है शैलेंद्र जैन का
विधायक शैलेंद्र जैनका कहना है कि "जांच होनी चाहिए. इसमें क्या दिक्कत हो सकती है. देवरी नगर पालिका का अविश्वास प्रस्ताव कलेक्टर के यहां आया था. तब मैंने इतना ही कहा था कि गलत परंपरा शुरू हो जाएगी. समझ नहीं आ रहा कि वहां के आपसी विवाद में मुझे क्यों घसीट रहे हैं."