उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया के घरों के बाद अब बुलेट स्टंटबाजों पर चला बाबा का बुलडोजर; पुलिस ने 509 साइलेंसर किए चकनाचूर - Bullet Modified Silencer - BULLET MODIFIED SILENCER

यूपी के हापुड़ में पटाखा साइलेंसरों पर पुलिस ने बुलडोजर चलवाकर चकनाचूर किया है. पुलिस ने अभियान तहत जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसरों को बीच सड़क पर नष्ट किया है.

हापुड़ में मोडिफाइड साइलेंसरों पर चला बुलडोजर.
हापुड़ में मोडिफाइड साइलेंसरों पर चला बुलडोजर. (Photo: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 6:39 PM IST

Updated : May 6, 2024, 7:48 PM IST

हापुड़ में बुलडोजर से मोडिफाइड साइलेंसरों को किया नष्ट. (वीडियो: ETV BHARAT)

हापुड़ः माफिया और अवैध कब्जों के बाद अब बाबा का बुलडोजर पटाखा साइलेंसरों पर चला है. हापुड़ पुलिस ने रोड पर साइलेंसर फैलाकर उस पर बुलडोजर चलाकर चकनाचूर कर दिए हैं. करीब एक साल से पुलिस 'ऑपरेशन पटाखा अभियान' चलाकर कर मोडिफाइड साइलेंसरों को जब्त कर रही है. एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक, बुलेट से पटाखे छोड़ने वाले मनचलों के खिलाफ एक जनवरी से अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत साइलेंसर नष्ट किए गए हैं.

अब तक 3 हजार साइलेंसर नष्टःएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि काफी दिनों से पुलिस को शिकायत प्राप्त हो रही थी की कुछ लोग अपनी बुलेट व अन्य मोटरसाइकिल में मोडीफाई साइलेंसर लगाकर उपयोग करते हैं. इसका उपयोग असामाजिक तत्वों के द्वारा कॉलेज और गली मोहल्ले में ज्यादा किया जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए पिछले तीन बार से ये अभियान चलाया गया है. जिसमें मोटरसाइकिल से मोडिफाई साइलेंसर को पुलिस ने उतरवाया है और इनको नष्ट करवाया है. इसके साथ ही इन पर जुर्माना भी लगाया गया है. अभी तक करीब तीन हजार मोडीफाई साइलेंसर को नष्ट किया जा चुका है. इस बार के अभियान में भी 509 साइलेंसर को उतरवा कर नष्ट किया गया है. लगभग साढ़े तीन हजार की संख्या में चालान भी किए गए हैं.

स्टंट दिखाने वालों में आई कमीःएसपी ने बताया कि अधिकतर ये देखने में आता था कि मोडीफाई साइलेंसर को लेकर आपस में धौंस जमाना और मारपीट की घटनाएं भी सामने आती थीं. अभियान चलाने के बाद इन घटनाओं में काफी कमी आई है. इसके साथ ही छात्र- छात्राओं से फीड बैक लिया गया है. उनसे भी यह जानकारी मिली कि गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के आसपास कुछ लड़के आकर मोडीफाई साइलेंसर से अपना स्टंट दिखाते थे. जिसमें भी भारी गिरावट आई है. उन्होंने हापुड़ पुलिस लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही ऐसे साइलेंसर को बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऑपरेशन पटाखा का लोगों से काफी फीडबैक भी मिला है. छात्राओं ने भी बताया है कि लड़के आकर धौंस दिखाते थे, उसमें भी कमी आई है. गली मोहल्ले में वृद्धजन को भी इन साइलेंसर से दिक्कत होती थी, उन सबमें भी गिरावट आई है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में गरजा बुलडोजर: माफिया अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर हुई कार्रवाई

Last Updated : May 6, 2024, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details