हापुड़ः माफिया और अवैध कब्जों के बाद अब बाबा का बुलडोजर पटाखा साइलेंसरों पर चला है. हापुड़ पुलिस ने रोड पर साइलेंसर फैलाकर उस पर बुलडोजर चलाकर चकनाचूर कर दिए हैं. करीब एक साल से पुलिस 'ऑपरेशन पटाखा अभियान' चलाकर कर मोडिफाइड साइलेंसरों को जब्त कर रही है. एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक, बुलेट से पटाखे छोड़ने वाले मनचलों के खिलाफ एक जनवरी से अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत साइलेंसर नष्ट किए गए हैं.
अब तक 3 हजार साइलेंसर नष्टःएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि काफी दिनों से पुलिस को शिकायत प्राप्त हो रही थी की कुछ लोग अपनी बुलेट व अन्य मोटरसाइकिल में मोडीफाई साइलेंसर लगाकर उपयोग करते हैं. इसका उपयोग असामाजिक तत्वों के द्वारा कॉलेज और गली मोहल्ले में ज्यादा किया जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए पिछले तीन बार से ये अभियान चलाया गया है. जिसमें मोटरसाइकिल से मोडिफाई साइलेंसर को पुलिस ने उतरवाया है और इनको नष्ट करवाया है. इसके साथ ही इन पर जुर्माना भी लगाया गया है. अभी तक करीब तीन हजार मोडीफाई साइलेंसर को नष्ट किया जा चुका है. इस बार के अभियान में भी 509 साइलेंसर को उतरवा कर नष्ट किया गया है. लगभग साढ़े तीन हजार की संख्या में चालान भी किए गए हैं.