बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व शांति को लेकर विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने बोधगया में विशेष पूजा

विश्व में शांति के लिए भगवान बुद्ध से बोधगया में प्रार्थना की गई. इस दौरान बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के द्वारा विशेष प्रार्थना किया गया-

बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन
बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

गया: बिहार के बोधगया में विश्व शांति के लिए बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के प्रांगण में बौद्ध भिक्षु ने विश्व शांति को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान विभिन्न देशों के बीच चल रहे युद्ध के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई. साथ ही कई देशों के बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान दिया गया. यह समारोह भगवान बुद्ध की शयनमुद्रा में स्थापित मूर्ति के पास किया गया.

चीवरदान समारोह का आयोजन: वहीं बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के प्रभारी भंते आर्यपाल ने बताया कि तीन माह के वर्षा काल के बाद बौद्ध भिक्षुओं के बीच चीवरदान देने की परंपरा है, उसी को लेकर कठिन चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया है. यही चीवर पहनकर बौद्ध भिक्षु अपना जीवन व्यतीत करते हैं.

चीवरदान समारोह का आयोजन (ETV Bharat)

300 बौद्ध भिक्षु हुए शामिल : लगभग लगभग 3 सौ से अधिक बौद्ध धर्म गुरुओं को चीवरदान दिया गया है. जिसमें श्रीलंका, तिब्बत, बांग्लादेश, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया सहित कई देशों के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं.

''वर्तमान समय में विभिन्न देशों में चल रहे युद्ध के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी हमलोगों ने प्रार्थना की है. वहीं भगवान बुद्ध से हमलोगों ने प्रार्थना की है कि जो विभिन्न देशों में युद्ध चल रहा है, वह जल्द से जल्द समाप्त हो, ताकि लोगों का जीवन सुखमय हो.''- भंते आर्यपाल, बौद्ध भिक्षु

चीवरदान समारोह का आयोजन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details