हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

23 मई को मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, इसी दिन हुआ था भगवान बुद्ध का जन्म - Buddha Purnima

Buddha Purnima will be celebrated on 23 May: इस बार 23 मई को भगवान बुद्ध को समर्पित बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा भी इसी दिन मनाई जाती है. पढ़िए पूरी खबर...

Buddha Purnima
23 मई को मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 3:39 PM IST

कुल्लू:सनातन धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है और इस बार वैशाख मास की पूर्णिमा 23 मई वीरवार को मनाई जाएगी. इसे वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है और इस पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी पूरे भारत में मनाया जाता है. क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसके अलावा पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान का भी विशेष एवं महत्व होता है. बुद्ध पूर्णिमा दुनिया भर में बौद्ध समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण त्योहार है. ऐसे में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा भारत में धूमधाम से मनाई जाएगी.

आचार्य दीप कुमार का कहना है कि हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि बुधवार 22 मई को शाम 6:00 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 23 मई वीरवार रात 7:22 पर होगा. ऐसे में उदय तिथि के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 23 मई वीरवार को मनाई जाएगी. वहीं, इस दिन स्नान एवं दान का शुभ समय सुबह 4:04 मिनट से लेकर सुबह 5:26 तक रहेगा. बुद्ध पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग 23 मई को सुबह 9:15 पर शुरू होगा और इसका समापन 24 मई को सुबह 5:26 पर होगा.

आचार्य दीप कुमार ने बताया कि इसके अलावा शिवयोग का निर्माण 23 मई को दोपहर 12 बजे से लेकर 24 मई को सुबह 11:22 पर तक रहेगा. बुद्ध पूर्णिमा के दिन भक्त स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और बहते हुए जल में तिल प्रवाहित करें. इसके अलावा पीपल के वृक्ष को भी जल अर्पित करना चाहिए. वहीं, भक्त अपने समर्थ के अनुसार दान भी करें.

ये भी पढ़ें:बढ़ती गर्मी के चलते कांगड़ा में बदले गए सभी स्कूलों के समय, जानें क्या रहेगी टाइमिंग?

ABOUT THE AUTHOR

...view details