मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मार्गी हो रहे ग्रहों के राजकुमार बुध, साल के आखिर में बदलेगा इन राशियों का भाग्य - BUDDH RASHI PARIVARTAN

इस सप्ताह वक्री बुध वृश्चिक राशि में मार्गी हो जाएंगे. जानें ग्रहों की चाल और नक्षत्र परिवर्तन से आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा.

WEEKLY HOROSCOPE 16 TO 22 DEC 2024
16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक का साप्ताहिक राशिफल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

सागर: साल के आखिरी महीने दिसंबर में कई ग्रह अपनी गति और नक्षत्र में परिवर्तन कर रहे हैं. इनमें ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध भी शामिल हैं, जो फिलहाल वक्री चल रहे हैं. बुध 16 दिसंबर को रात 1 बजकर 52 मिनट पर वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे. इसी तरह 22 दिसंबर को शुक्र, धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय से जानें कि ग्रहों की चाल और नक्षत्र परिवर्तन का हमारे जीवन पर क्या असर पड़ेगा. जानें 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक का साप्ताहिक राशिफल.

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय के अनुसार साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि (Aries) -इस सप्ताह कार्यालय के कामों में सफलता मिलेगी. भाग्य आपका साथ देगा. माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जनता में आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी. इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर अच्छे हैं. 22 दिसंबर को 2 बजे दोपहर के बाद से सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

वृषभ राशि (Taurus) - आपका व्यापार ठीक चलेगा. भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है. भाग्य आपका साथ देगा. कार्यालय के अंदर प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दुर्घटनाओं से बचेंगे. संतान का सहयोग कम मिलेगा. इस सप्ताह 20, 21 और 22 दिसंबर लाभदायक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. बृहस्पतिवार को विष्णु भगवान या उनके किसी अवतार के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.

मिथुन राशि (Gemini) - इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा. एकाएक काम बन सकते हैं. कार्यालय में फालतू बहस में ना पड़े. शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए. थोड़ा बहुत धन आने का योग है. इस सप्ताह 16 और 17 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त हैं. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.

ग्रहों के राजकुमार होंगे मार्गी (ETV Bharat)

कर्क राशि (Cancer) - अगर आप अविवाहित हैं, तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. संतान भी सहयोग करेगी. भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं होगा, अगर प्रयास करेंगे तो शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं. इस सप्ताह 18, 19 दिसंबर फलदायक हैं. 16 और 17 दिसंबर को सावधान होकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन कम से कम 3 माला गायत्री मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

सिंह राशि (Leo) - अगर किसी प्रकार का ऋण है तो उसमें कमी होगी. कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी. इस सप्ताह अपने शत्रुओं से भी सहयोग प्राप्त हो सकता है. इस सप्ताह 20, 21 और 22 दिसंबर लाभवर्धक है. 18 और 19 दिसंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.

कन्या राशि (Virgo) - इस सप्ताह भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. भाई-बहनों के साथ अच्छा संबंध रहेंगे. माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन आने की उम्मीद है. इस सप्ताह 16 और 17 दिसंबर फलदायक हैं. 20, 21 और 22 दिसंबर को सचेत रहना चाहिए. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

तुला राशि (Libra) - इस सप्ताह व्यापार उत्तम चलेगा. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. पराक्रम में वृद्धि के साथ क्रोध में भी वृद्धि हो सकती है. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धन आने की उम्मीद है. इस सप्ताह 18 और 19 दिसंबर मंगलदायक हैं. 22 दिसंबर को सचेत रहना चाहिए. इस सप्ताह प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान दें. शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

वृश्चिक राशि (Scorpio) - इस सप्ताह माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन पिता को परेशानी हो सकती है. व्यापार में वृद्धि होगी और भाग्य साथ दे सकता है. धन आने की पूरी उम्मीद है. संतान से सहयोग नहीं मिलेगा. छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी. इस सप्ताह 20, 21 और 22 दिसंबर अनुकूल हैं. 16 और 17 दिसंबर को सावधान रहकर कोई भी कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.

धनु राशि (Sagittarius) - इस सप्ताह धन आने की उम्मीद है. कचहरी के कार्यों को सावधानी से करें. छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है. आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. दुर्घटनाओं से बच जाएंगे. इस सप्ताह 16 और 17 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए लाभदायक है. 18 और 19 दिसंबर को कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें. इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

मकर राशि (Capricorn) - इस सप्ताह भाग्य साथ दे सकता है. लंबी यात्रा का भी योग बन सकता है. कार्यालय में परेशानी हो सकती है. धन आने का योग है. कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. इस सप्ताह 18 और 19 दिसंबर लाभदायक है. सप्ताह के बाकी दिनों में सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

कुंभ राशि (Aquarius) - इस सप्ताह स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी. धन आने की उम्मीद है. अगर प्रयास करेंगे तो शत्रुओं को भी पराजित कर सकते हैं. कार्यालय में समय ठीक रहेगा. इस सप्ताह 20, 21 और 22 दिसंबर के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 18, 19 और 22 दिसंबर के दोपहर बाद सावधानी से कार्य करें. इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

मीन राशि (Pisces) - इस सप्ताह कार्यालय में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भाग्य आपका साथ देगा. धन आने का योग है. शत्रुओं से परेशानी हो सकती है. संतान से सहयोग मिलेगा. भाई-बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे. माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. इस सप्ताह 16 और 17 दिसंबर लाभदायक हैं. 20, 21 और 22 दिसंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

इस सप्ताह जन्म लेने वाले शिशुओं का भविष्यफल

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय बताते हैं, "17 दिसंबर को 8 बजकर 48 मिनट रात तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि मिथुन होगी. भाग्य इनका साथ देगा और एकाएक इनके काम बन जायेंगे. 17 दिसंबर को 8 बजकर 48 मिनट रात से 20 तारीख को प्रातः काल 4 बजकर 18 मिनट तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कर्क होगी. इन बच्चों को अपने जीवनसाथी और संतान से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा. 20 दिसंबर के प्रातः काल 4 बजकर 18 मिनट से लेकर 22 दिसंबर को 2 बजकर 30 मिनट दिन तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि सिंह होगी. इन बच्चों को अपने जीवनसाथी से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. उनकी संतान बहुत ऊंचे पद तक पहुंचेगी. इन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी. 22 दिसंबर को 2 बजकर 30 मिनट दिन से सप्ताह के अंत तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कन्या होगी.

डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी ज्योतिषाचार्य की अपनी गणना है. ईटीवी भारत इसके सत प्रतिशत सही होने की पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details