छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीएसपी ने हटाया दस साल पुराना कब्जा, पुलिस ना होती तो हो जाती अनहोनी - encroachment of BSP land

BSP removed ten years old encroachment भिलाई के रिसाली सेक्टर में बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है.इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनीं.जिसे वक्त रहते पुलिस बल ने संभाल लिया.Police handled serious situation

encroachment of BSP land
बीएसपी ने हटाया दस साल पुराना कब्जा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 6:15 PM IST

भिलाई : कब्जेदारों के खिलाफ भिलाई स्टील प्लांट लगातार कार्रवाई कर रहा है. शनिवार को कार्रवाई के दौरान कब्जेदारों ने बीएसपी अफसरों के साथ गुंडई की. जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने बीच बचाव करके अधिकारियों को बचाया. बीएसपी का आरोप है कि पार्षद और कब्जाधारी सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे हैं.जब प्रबंधन कार्रवाई करता है तो बदतमीजी की जाती है.

इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने हटाया अवैध कब्जा :भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने संपदा न्यायालय के डिक्री आदेश क्रमांक-44/2021 के अनुपालन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में रिसाली सेक्टर में कार्रवाई की है. 115A, रिसाली सेक्टर में पिछले दस साल से मकान कब्जे में था. कब्जाधारी आवास के पीछे भी दो रूम, टॉयलेट, किचन, बाथरूम बनाकर अवैध बिजली कनेक्शन भी लिया था. दोनों परिवार अवैध रूप से रह रहे थे.

कब्जाधारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी :इंफोर्समेंट, पीएचडी विभाग, प्राइवेट गार्ड, महिला श्रमिक सहित नेवई पुलिस थाना का भिलाई नगर पुलिस बल कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन, महिला पुलिस बल, महिला गार्ड, महिला श्रमिक सहित लगभग 125 लोगों की टीम मौके पर कब्जा हटाने पहुंची. भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे और कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मोर्चा संभाला.इसके बाद अवैध कब्जेधारी और उनके समर्थकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. आपको बता दें कि संपदा न्यायालय ने कब्जाधारियों को तत्काल आवास खाली करने की हिदायत दी थी.लेकिन जब आवास खाली नहीं हुआ तो बीएसपी ने कार्रवाई की.

भिलाई में डॉक्टर और रिटायर्ड बीएसपी ऑफिसर से 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा की ठगी - Bhilai Fraud Case
डोंगरगढ़ चोरी केस में सनसनीखेज खुलासा, नाबालिग और उसके दोस्त करते थे वारदात, महिला टीचर खपाती थी माल - Dongargarh Theft Case
छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story

ABOUT THE AUTHOR

...view details