रायपुर : छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा का टाइमटेबल आ गया है. 5वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू हो रही है. सुबह 8 बजे से दस बजे तक पेपर होगा.
5वीं कक्षा के केंद्रीकृत परीक्षा का टाइमटेबल :
17 मार्च - गणित
21 मार्च - अंग्रेजी
24 मार्च - हिंदी
27 मार्च - पर्यावरण
प्रदेश में 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा का 18 मार्च से शुरू हो रही है. यह 3 अप्रैल तक चलेगी. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पेपर होगा.
8वीं कक्षा के केंद्रीकृत परीक्षा का टाइमेटबल :
18 मार्च - गणित
22 मार्च - हिंदी
26 मार्च - अंग्रेजी
1 अप्रैल - विज्ञान
3 अप्रैल - संस्कृत/उर्दू
क्या है केंद्रीकृत परीक्षा ? : छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने स्कूली बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है. इस साल शिक्षण सत्र सत्र 2024-25 में केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में होगी. हालांकि, सीबीएससी और आईसीएससी पाठ्यक्रम वाले स्कूल इस परीक्षा व्यवस्था से बाहर रहेंगे.
स्कूल शिक्षा सचिव के मुताबिक, पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गुणवत्तापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराएगें. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की चेकिंग केन्द्रीय मूल्यांकन केंद्रों में की जाएगी. मूल्यांकन कार्य उन शिक्षकों से कराया जाएगा, जो कक्षा 5वीं और 8वीं की कक्षाएं लेते हैं. कक्षा चौथी और सातवीं की आंसर शीट का मूल्यांकन दूसरे स्कूलों में कराया जाएगा. इसी कड़ी में आज सोमवार को परीक्षा का टाइम टेबल लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से जारी किया गया है.