राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास से BSF जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, सामने आ रही ये बड़ी बात - International Border in Jaisalmer

Indo Pak Border in Jaisalmer, राजस्थान के जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास से बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है. सुरक्षा एजेंसियां भी संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करेंगी.

BSF जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा,
BSF जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 1:03 PM IST

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिला जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास सीमावर्ती धनाना गांव के इलाके में सीमा सुरक्षा बल की प्रहरी पोस्ट के पास घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को पकड़ा है.

पकड़े जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो वह सीमावर्ती क्षेत्र में आने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसे अधिकारियों के सामने पेश किया. वहीं, बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा पूछताछ में उसने अपनी पहचान 57 वर्षीय रेवा भाई बताई है. सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में पकड़ा गया यह व्यक्ति रेवा भाई गुजरात का रहने वाला है. साथ ही मानसिक रूप से भी कमजोर लग रहा है.

पढ़ें :भारत-पाक बॉर्डर पर 12 साल से बंद पड़ी हैं सीआईडी बीआई की 24 चौकियां, बॉर्डर पर तस्करी बढ़ी, चौकियां फिर खोलने की मांग

संदिग्ध शख्स की तलाशी लेने पर उसके पास से किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला है. वहीं, प्रथम दृष्टया संभावना जताई जा रही है कि मानसिक रूप से कमजोर यह व्यक्ति रास्ता भटक कर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास के इलाके में पहुंच गया. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल अपनी कागजी कार्रवाई के बाद इसे सुरक्षा एजेंसियों को सुपुर्द करेगी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से इस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करेगी.

पढ़ें :15 करोड़ साल पुराना डायनासोर का फुटप्रिंट हुआ चोरी, 8 साल पहले 20 साइंटिस्टों ने की थी खोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details