ETV Bharat / state

हाइटेंशन लाइन से चाइनीज मांझे में उतरा करंट, पतंग लूट रहे युवक की मौत - YOUTH ELECTROCUTED IN SIKAR

मकान की छत पर पतंग लूटने चढ़े बच्चे की करंट से मौत हो गई. हाइटेंशन लाइन से चाइनीज मांझे में करंट उतर गया था.

Youth electrocuted in Sikar
पतंग लूट रहे युवक की मौत (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 5:32 PM IST

सीकर: शहर में मकान की छत पर पतंग लूटने चढ़े 15 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. 11 हजार केवी की लाइन पर अटकी पतंग के चाइनीज मांझे को खींचने के दौरान हादसा हो गया. मांझे को खिंचते ही उसे तेज झटका लगा और बच्चे के दोनों हाथ और पेट का कुछ हिस्सा भी जल गया. सहायक सब इंस्पेक्टर राधेश्याम मीणा के अनुसार पतंग लूटने के दौरान यह घटना हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना कोतवाली थाना इलाके में दोपहर की है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसके अस्पताल की मॉर्च्यूरी में शव रखवाया. इससे पहले आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बच्चे की चीख सुनी, तो पुलिस को सूचना दी. करंट इतनी तेज था कि छत की दीवार भी काली पड़ गई.

पढ़ें: पतंग लूटने के चक्कर में पहाड़ियों में फंसे 4 बच्चे, सिविल डिफेंस की टीम ने किया रेस्क्यू - सिविल डिफेंस टीम

मीणा ने बताया कि बच्चे का नाम प्रिंस (15) पुत्र संतोष कुशवाहा निवासी नोगमा, मध्यप्रदेश है. जो आज पतंग लूट रहा था. इसी दौरान तिलक नगर में वह एक निर्माणाधीन मकान की छत पर चढ़ा. जहां पर वह चाइनीज मांझे से पास से ही गुजर रही बिजली की 11 हजार केवी की लाइन पर से पतंग निकाल रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. करंट इतना तेज दौड़ा कि बच्चे के दोनों हाथ और पेट का कुछ हिस्सा भी जल गया.

पढ़ें: Dogs attacked on Child in Kota: पतंग लूट रहे बच्चे को श्वानों ने 6 जगह पर काटा...गंभीर घायल - ETVBharat Rajasthan news

प्रिंस के पिता संतोष सीकर में बायोस्कोप मॉल के सामने ही पिछले 10 सालों से अंडे का ठेला लगाते हैं. प्रिंस गांव में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जो बीते दिनों यहां पिता के पास आ गया था. आज ठेले पर आने के बाद वह पतंग लूटने चला गया और इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही प्रिंस के पिता शाम को ठेला लगाते हैं. घर में वे ठेला लगाने की तैयारी कर रहे थे. वे हादसे वाली जगह से 300 मीटर की दूरी पर ही किराए पर रहते हैं.

सीकर: शहर में मकान की छत पर पतंग लूटने चढ़े 15 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. 11 हजार केवी की लाइन पर अटकी पतंग के चाइनीज मांझे को खींचने के दौरान हादसा हो गया. मांझे को खिंचते ही उसे तेज झटका लगा और बच्चे के दोनों हाथ और पेट का कुछ हिस्सा भी जल गया. सहायक सब इंस्पेक्टर राधेश्याम मीणा के अनुसार पतंग लूटने के दौरान यह घटना हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना कोतवाली थाना इलाके में दोपहर की है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसके अस्पताल की मॉर्च्यूरी में शव रखवाया. इससे पहले आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बच्चे की चीख सुनी, तो पुलिस को सूचना दी. करंट इतनी तेज था कि छत की दीवार भी काली पड़ गई.

पढ़ें: पतंग लूटने के चक्कर में पहाड़ियों में फंसे 4 बच्चे, सिविल डिफेंस की टीम ने किया रेस्क्यू - सिविल डिफेंस टीम

मीणा ने बताया कि बच्चे का नाम प्रिंस (15) पुत्र संतोष कुशवाहा निवासी नोगमा, मध्यप्रदेश है. जो आज पतंग लूट रहा था. इसी दौरान तिलक नगर में वह एक निर्माणाधीन मकान की छत पर चढ़ा. जहां पर वह चाइनीज मांझे से पास से ही गुजर रही बिजली की 11 हजार केवी की लाइन पर से पतंग निकाल रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. करंट इतना तेज दौड़ा कि बच्चे के दोनों हाथ और पेट का कुछ हिस्सा भी जल गया.

पढ़ें: Dogs attacked on Child in Kota: पतंग लूट रहे बच्चे को श्वानों ने 6 जगह पर काटा...गंभीर घायल - ETVBharat Rajasthan news

प्रिंस के पिता संतोष सीकर में बायोस्कोप मॉल के सामने ही पिछले 10 सालों से अंडे का ठेला लगाते हैं. प्रिंस गांव में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जो बीते दिनों यहां पिता के पास आ गया था. आज ठेले पर आने के बाद वह पतंग लूटने चला गया और इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही प्रिंस के पिता शाम को ठेला लगाते हैं. घर में वे ठेला लगाने की तैयारी कर रहे थे. वे हादसे वाली जगह से 300 मीटर की दूरी पर ही किराए पर रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.