राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशनगढ़ फायरिंग रेंज में इंटर सेक्टर स्पोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता में जवानों ने दिखाया युद्ध कौशल - Kishangarh Firing Range

जैसलमेर की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में 7 व 8 सितंबर को बीएसएफ के चार सेक्टर के बीच इंटर सेक्टर स्पोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जैसलमेर साउथ सेक्टर ने 7.62 मिमी मीडियम मशीन गन में प्रथम स्थान और जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

INTER SECTOR SPORT WEAPON SHOOTING
इंटर सेक्टर स्पोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 3:20 PM IST

जैसलमेर: जिले से लगते सीमावर्ती तनोट क्षेत्र के पास स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में 7 व 8 सितंबर को बीएसएफ के चार सेक्टर के बीच इंटर सेक्टर स्पोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मार्गदर्शन राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग ने और निर्देशन नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी योगेद्रसिंह राठौड़ ने किया.

जैसलमेर नॉर्थ के कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने ताया कि 92वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय चौहान, 191वीं वाहिनी के कमांडेंट एसआर बैरवा और 173वीं वाहिनी के कमांडेंट हिमांशु शेखर के नेतृत्व में राजस्थान सीमांत के जैसलमेर नॉर्थ, जैसलमेर साउथ, बीकानेर और गंगानगर सेक्टर के बीएसएफ जवानों ने अपना युद्धकौशल दिखाया. प्रतियोगिता में जैसलमेर साउथ सेक्टर ने 7.62 मिमी मीडियम मशीन गन में प्रथम स्थान और जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 81 मिमी मोटर की लड़ाई में बीकानेर सेक्टर ने पहला और जैसलमेर साउथ सेक्टर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जैसलमेर नॉर्थ के कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने पदक प्रदान किए.

इसे भी पढ़ें :जोधपुर में तरंग शक्ति युद्धाभ्यास, तीनों सेना के वाइस चीफ ने भरी तेजस में उड़ान - Tarang Shakti 2024

जैसलमेर नॉर्थ के कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि 7.62 मिमी मीडियम मशीन गन और 81 मिमी मोटर का महत्व सबसे ज्यादा है. इन दोनों हथियारों से बीएसएफ ने बहुत सफलता हासिल की है, इसलिए दोनों हथियारों के प्रशिक्षण में कभी भी कोई समझौता नहीं किया जाए. इस दौरान कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के कई अधिकारी व जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details