जैसलमेर: जिले से लगते सीमावर्ती तनोट क्षेत्र के पास स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में 7 व 8 सितंबर को बीएसएफ के चार सेक्टर के बीच इंटर सेक्टर स्पोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मार्गदर्शन राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग ने और निर्देशन नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी योगेद्रसिंह राठौड़ ने किया.
जैसलमेर नॉर्थ के कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने ताया कि 92वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय चौहान, 191वीं वाहिनी के कमांडेंट एसआर बैरवा और 173वीं वाहिनी के कमांडेंट हिमांशु शेखर के नेतृत्व में राजस्थान सीमांत के जैसलमेर नॉर्थ, जैसलमेर साउथ, बीकानेर और गंगानगर सेक्टर के बीएसएफ जवानों ने अपना युद्धकौशल दिखाया. प्रतियोगिता में जैसलमेर साउथ सेक्टर ने 7.62 मिमी मीडियम मशीन गन में प्रथम स्थान और जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 81 मिमी मोटर की लड़ाई में बीकानेर सेक्टर ने पहला और जैसलमेर साउथ सेक्टर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जैसलमेर नॉर्थ के कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने पदक प्रदान किए.