बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 लाख 29 हजार 159 अभ्यर्थी हुए सफल, BSEB ने जारी किया डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट - D El ED RESULT 2024

BSEB RELEASED THE RESULT: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में 4 लाख 29 हजार 159 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार देर शाम डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. पढ़िये पूरी खबर

आनंद किशोर
आनंद किशोर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 10:42 PM IST

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया.डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 429159 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो सफलता का 75.43 फीसदी है.

5 लाख 68 हजार 972 अभ्यर्थी हुए थे शामिलःप्रदेश के 9 जिलों में बने ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा मेंइस परीक्षा में कुल 5 लाख 68972 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षा में कुल 120 अंक रखे गये थे जिन्हें हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिला था.

सामान्य के लिए 35 फीसदी, आरक्षित के लिए 30 फीसदीः120 अंकों की इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य श्रेणी की उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य था जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य था.

ऐसे देखें रिजल्टःजो अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.

मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशनःरिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची के अनुसार प्रवेश मिलेगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं.नामांकन के दौरान सरकार के आरक्षण नियमों का अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ेंः30-31 मार्च को नहीं होगी DElEd प्रवेश परीक्षा, 1 से 9 अप्रैल तक होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध - Bihar DElEd Exam 2024

Last Updated : Jun 14, 2024, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details