झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में गला रेतकर महिला की हत्या, शव को झाड़ियों में फेंक हत्यारा फरार - Murder In Giridih - MURDER IN GIRIDIH

Brutal murder of woman in Giridih. गिरिडीह में एक महिला की निर्मम हत्या की गई है. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. घटना के विरोध में और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Murder In Giridih
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2024, 3:57 PM IST

गिरिडीहः जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के पास मुरली पहाड़ी पर जेट्रोफा की झाड़ियों से बुधवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृत महिला के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. ऐसे में गला रेतकर महिला की हत्या की आशंका जताई गई है. मृत महिला की पहचान बैरिया निवासी रिंकू कुमारी के रूप में की गई है और उसका ससुराल देवरी थाना क्षेत्र में पड़ता था.

गिरिडीह में महिला की हत्या मामले की जानकारी देते ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ग्रामीणों ने पुलिस को नहीं उठाने दिया शव

शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने की कोशिश में जुट गई. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव सौंपने से इनकार कर दिया. ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

पति पर लगाया हत्या का आरोप

ग्रामीणों ने घटना के पीछे महिला के पति के हाथ होने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि निर्मम तरीके से घटना को अंजाम दिया गया हैं. गला रेतकर महिला की हत्या की गई है. ऐसे में जब तक हत्यारा पकड़ा नहीं जाता है, तब तक शव उठने नहीं दिया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में हत्याएं हो रही हैं और पुलिस हत्यारे को पकड़ने में विफल साबित हो रही है.

ग्रामीणों ने खरगडीहा-खिजुरी मार्ग किया जाम

इसके बाद हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने खरगडीहा-खिजुरी मार्ग को जाम कर दिया. वहीं जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल के साथ कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन लोग पुलिस की एक सुनने को तैयार नहीं थे.

फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस

इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मृत महिला का का मायका बैरिया था. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि पति अनिल यादव ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस अनिल यादव की खोजबीन में जुटी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

चार दिन से लापता थी विवाहिता, जंगल में मिला अधजला शव, सास ने की बहू की हत्या

गला दबाकर महिला की हत्या, माइका खदान में डाला शव, 13 दिनों से थी लापता

नींद खुलते ही बच्ची ने देखी मां की लाश, पिता लापता, मौत के दूसरे दिन पुलिस ने कब्जे में लिया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details