देवघर में बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या देवघरः चोरी की नीयत से घुसे युवक ने बीते देर रात घर के मालिक अनुज कुमार बरनवाल (62 वर्ष) और उसकी पत्नी बासमती देवी (56 वर्ष) की रॉड और ईंट से मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मोहल्ले में तालाब के सामने स्थित एक घर की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्यारा घर में रखे एक बॉक्स में छुप गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवघर नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मोहल्ले में रहने वाले अनुज कुमार बरनवाल और उसकी पत्नी बासमती देवी की लोहे के रॉड और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई. हत्यारा चोरी की नीयत से उसके घर में देर रात घुसा था. बासमती देवी घर में ही एक किराना दुकान संचालित करती थी, जबकि पति की बस स्टैंड में एक पान दुकान है. इधर जघन्य घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मृतक के घर के अंदर रखे एक बॉक्स में छिपकर बैठ गया. अहले सुबह जब पड़ोस के लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो पास पड़ोस सहित मृतक के रिश्तेदार काफी संख्या में पहुंच गए पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद नगर थाना प्रभारी समेत पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक के दुकान का शटर तोड़कर पुलिस अंदर गयी. घर के अंदर बॉक्स में छिपकर बैठा युवक उसी सिंघवा मोहल्ले का निवासी अमन महथा उर्फ पुचका निकला, जिसे पुलिस द्वारा वहीं हिरासत में ले लिया गया.
घर के अंदर जाने पर पुलिस के उड़ गए होश
पुलिस काफी मशक्कत के बाद जब मृतक के घर के अंदर गई तो देखा कि बेडरूम के दरवाजे के पास बासमती देवी की लाश पड़ी थी और आगे बाथरूम के समीप अनुज बरनवाल का शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस ने बॉक्स में छिपे आरोपी को बाहर निकाला तो आक्रोशित भीड़ ने उसपर हमले की कोशिश भी की. किसी तरह पुलिस आरोपी को घटनास्थल से सुरक्षित निकालकर थाना ले गई. इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल कलेक्ट कराया गया. पुलिस ने मृतक दंपती के शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
नशे में था गिरफ्तार आरोपी
मौके से गिरफ्तार अमन उर्फ पुचका नशे में था. लोगों ने बताया कि यह युवक काफी नशा करता था. इस नशे की लत में इस मोहल्ले के कई अन्य युवक भी शामिल हैं. मृतका इन लोगों को घर के आसपास नशा करने से रोकती थी, ऐसे में उस आक्रोश में भी घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. अनुज सरकारी बस स्टैंड के समीप पान की गुमटी चलाता था और पत्नी बासमती घर में जेनरल स्टोर चलाती थी.
मूल रूप से झाझा के निवासी थे दोनों
यह दंपती मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के झाझा पुरानी बाजार के रहनेवाले थे और करीब 10 साल से देवघर नगर थाना क्षेत्र के नीचे सिंघवा तालाब के समीप घर बनाकर रह रहे थे. इनकी चार बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है. घर में केवल दोनों पति - पत्नी रहते थे. मोहल्ले वाले यह भी आशंका जता रहे हैं कि ऐसा हो सकता है कि पुचका घर में चोरी के नीयत से घुसा हो और दोनों की नींद खुल गई और जब उन लोगों ने विरोध किया तो हत्या कर दी गई.