नई दिल्ली:शाहदरा जिला के जगतपुरी थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच हुए प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भतीजे की हत्या कर दी. जबकि भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि जगतपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रशीद मार्केट के शाही मस्जिद वाली गली में रहने वाले इमरान और जुल्फिकार के बीच एक दुकान को लेकर विवाद चल रहा है. बड़ा भाई जुल्फिकार और छोटा भाई इमरान दोनों दुकान पर अपना कब्जा चाहते हैं. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता है. मंगलवार रात भी दोनों भाइयों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, झगड़ा ने खुनी रंग ले लिया. आरोपी जुल्फिकार ने अपने भाई इमरान और उसके बेटे सोहान पर डंडे और चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में इमरान और उनका बेटा सोहान गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस