चंडीगढ़:चंडीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, धनास स्थित EWS कॉलोनी में मंगलवार को एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. जब भाई को अपनी बहन के अफेयर का पता चला, तो आरोपी विशाल ने अपनी बहन लक्ष्मी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने के इरादे से आरोपी ने साजिश रची. जिससे शुरू में थाना सारंगपुर पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर कार्रवाई की. लेकिन मामले का पर्दाफाश जिला अपराध सेल ने किया.
जैसे ही डीसीसी के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह को घटना की खबर मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. वहां बिखरे हुए सामान और खून के निशान देखकर उन्हें शक हुआ कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. डीसीसी ने रात में ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जो मृतका 22 साल लक्ष्मी का भाई विशाल निकला.
क्या है पूरा मामला:मिली जानकारी के मुताबिक धनास स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहने वाले एक भाई ने अपनी ही बहन की साजिश कर हत्या कर दी. जिस जगह पर लड़की का शव बरामद हुआ, उसी जगह की जांच करते हुए काफी सारा सामान बिखरा हुआ और खून के निशान हर तरफ फैले मिले. जिससे साबित हो रहा था कि लड़की ने आत्महत्या नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है. आरोपी विशाल ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस ने बरामद किया.