हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में भाई ने की बहन की हत्या, अफेयर का खुलासा होने पर रेता लक्ष्मी का गला - BROTHER KILLED SISTER IN CHANDIGARH

चंडीगढ़ में बहन के अफेयर से गुस्साए भाई ने अपनी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने किया खुलासा

Brother killed sister in Chandigarh
Brother killed sister in Chandigarh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 2:15 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, धनास स्थित EWS कॉलोनी में मंगलवार को एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. जब भाई को अपनी बहन के अफेयर का पता चला, तो आरोपी विशाल ने अपनी बहन लक्ष्मी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने के इरादे से आरोपी ने साजिश रची. जिससे शुरू में थाना सारंगपुर पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर कार्रवाई की. लेकिन मामले का पर्दाफाश जिला अपराध सेल ने किया.

जैसे ही डीसीसी के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह को घटना की खबर मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. वहां बिखरे हुए सामान और खून के निशान देखकर उन्हें शक हुआ कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. डीसीसी ने रात में ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जो मृतका 22 साल लक्ष्मी का भाई विशाल निकला.

क्या है पूरा मामला:मिली जानकारी के मुताबिक धनास स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहने वाले एक भाई ने अपनी ही बहन की साजिश कर हत्या कर दी. जिस जगह पर लड़की का शव बरामद हुआ, उसी जगह की जांच करते हुए काफी सारा सामान बिखरा हुआ और खून के निशान हर तरफ फैले मिले. जिससे साबित हो रहा था कि लड़की ने आत्महत्या नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है. आरोपी विशाल ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस ने बरामद किया.

बहन की गला रेतकर हत्या: पूरे मामले का पता चलते ही दोनों परिवार में विवाद शुरू हो गया. लेकिन विशाल नहीं चाहता था कि लक्ष्मी उसी लड़के के साथ शादी करे. जिसके चलते उसकी अपनी बहन से बहस भी होती रहती थी. मंगलवार को लक्ष्मी और विशाल में काफी कहासुनी हो गई. विशाल ने गुस्से में आकर लक्ष्मी का गला रेत दिया और उसे मरता छोड़ एक कमरे में बंद कर दिया. लड़की की हत्या में उसके भाई विशाल के अलावा उसका दोस्त भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:अवैध संबंध में रोड़ा बनी मां तो बेटी ने गला दबाकर मार डाला

ये भी पढ़ें:बेटे को क्रिकेटर बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, डीसीपी ने दिया जांच का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details