राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डोली से पहले उठी अर्थी, बहन की शादी के चंद घंटे पहले डैम में डूबने से भाई की मौत - Drowning In Dam Incident - DROWNING IN DAM INCIDENT

बारां के छीपाबड़ौद इलाके में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब दुल्हन ने शादी से चंद घंटे पहले अपने भाई को खो दिया. डैम में नहाने गए 15 वर्षीय किशोर अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.

TEENAGER DIES DUE TO DROWNING
डैम में डूबने से किशोर की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 10:41 AM IST

बारां. जिले के छीपाबड़ौद उपखंड इलाके में बहन की शादी के चंद घंटे पहले ही भाई की मौत का मामला सामने आया है. डैम में नहाने गया भाई गहरे पानी में चले जाने से डूब गया, जिसके शादी की खुशियां काफूर हो गई. वह तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसकी दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी थी, जबकि सबसे छोटी बहन विनीता की शादी शुक्रवार को थी. ऐसे में उसकी डोली के पहले भाई की अर्थी घर से निकली है.

छीपाबड़ौद के थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय रितेश राठी पुत्र प्रहलाद सिंह खजुरिया ल्यासी डैम में अपने जीजा के साथ नहाने गया था. चार लोग डैम में नहा रहे थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से रितेश डूबने लगा. रितेश को अन्य साथियों ने गहरे पानी में ढूंढा और बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसे आनन-फानन में छीपाबड़ौद अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उसके फेफड़े, श्वास नली और शरीर में पानी भर जाने से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके बाद रितेश राठी का अंतिम संस्कार भी परिजनों ने कर दिया.

इसे भी पढ़ें-तालाब में नहाने गए युवक का पैर फिसला, पानी में डूबने से हुई मौत - Young man drowned in pond

बारां में मैरिज गार्डन था बुक : एसएचओ विजय सिंह ने बताया कि बारां जाकर ही परिजनों को विनीता की शादी करनी थी, जिसके लिए मैरिज गार्डन बुक किया हुआ था. परिजन बारां में आयोजित शादी समारोह में निकलने ही वाले थे, इसके पहले यह हादसा हो गया. दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि शादी को लेकर रितेश काफी खुश था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. हालांकि बाद में विनीता की शादी की गई लेकिन गमजदा परिवार और दुल्हन की आखों से आंसू नहीं रूक रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details