कोटा :जिले केसरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शहर के बालिता इलाके में रहने वाले बृजेश कुमार सेन ने एक अनोखा अभियान चलाया है. बृजेश कुमार सेन सरकारी स्कूल के बच्चों की नि:शुल्क हेयर कटिंग रहे हैं. सेन अब तक करीब 8 से 10 सरकारी स्कूलों के बच्चों की फ्री हेयर कटिंग कर चुके हैं. अभियान के तहत करीब 500 से ज्यादा बच्चों की कटिंग की जा चुकी है. सेन अकेले इस अभियान में शामिल नहीं हैं, उनके साथ सैलून पर काम करने वाले 6 लोगों का स्टाफ और उनकी पत्नी भी इसमें जुटी हुई हैं. उन्होंने इसी महीने 11 जुलाई से ये अभियान शुरू किया था. इसके बाद सप्ताह में चार दिन उन्होंने स्कूलों में कैंप लगाना शुरू कर दिया. सेन की टीम एक दिन में 70 से 80 बच्चों की हेयर कटिंग करती है. स्कूल टाइम में ही बच्चों के बाल काटे जाते हैं. बृजेश कुमार सेन के इस अभियान की शिक्षकों ने काफी सराहना की है.
सभी बच्चों की एक ही हेयर स्टाइल :रामनगर बंजारा बस्ती नांता स्कूल के टीचर संजय चंदेल का कहना है कि कई स्टूडेंट्स हेयर कटिंग समय से नहीं करवाते थे. इसके अलावा बच्चे अलग-अलग स्टाइल की हेयर कटिंग करवाकर स्कूल आते थे. बृजेश कुमार सेन ने स्कूल में आकर इस संबंध में प्रिंसिपल से बात की. उनकी अनुमति के बाद ही सेन ने स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों के बाल काटे. बृजेश कुमार का कहना है कि बच्चा साफ-सुथरा रहेगा, तो बीमार भी कम होगा और पढ़ाई में भी उसका मन लगेगा. उन्होंने कहा कि हम हेयर कट करने के साथ बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनने और सफाई से रहने के लिए प्रेरित करते हैं.
इसे भी पढ़ें-टीचर हो तो ऐसा... सरकारी स्कूल की बदल दी सूरत, अब प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं - Govt School Teachers Innovation
ड्रॉप आउट हो जाते हैं बच्चे :बृजेश कुमार का कहना है कई बार स्कूल में टीचर्स भी बच्चों को साफ-सुथरा और कटिंग करवा कर आने के लिए कहते हैं, लेकिन कई बार बच्चा हेयर कट नहीं करवा पाता. ऐसे में वह कुछ दिन तक स्कूल ही नहीं आता है. हमारे अभियान से इन बच्चों को भी सॉल्यूशन मिला है. उन्होंने बताया कि ये अभियान कोटा के सभी सरकारी स्कूलों में पहुंचाने का उनका लक्ष्य है. सेन के साथ कटिंग करने के अभियान में दुर्गेश सेन, शुभम, राज, लखन, राम व प्रमोद सेन शामिल हैं, जबकि उनकी पत्नी ममता सेन कैंप के आयोजन की पूरी योजना तैयार करती हैं. स्कूल में टीचर से बात करने भी दोनों साथ जाते हैं.