वैशाली:बिहार में पुल पुलिया गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में राघोपुर पश्चिम की एक पुलिया गंगा नदी की तेज बहाव में बह गयी है. इससे राघोपुर पश्चिम गांव दो भागों में बट गया है. यह पुलिया आवागमन का एकमात्र माध्यम था.
तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पुलिया टूटी: पुलिया पहले से जर्जर अवस्था में बताई गई है. इसके बहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पुलिया टूटने से 20 हजार लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय राघोपुर से पूरी तरह टूट गया है.
20 साल पुरानी थी पुलिया: राघोपुर विधानसभा स्थित पश्चिम पंचायत के नजदीक कंबल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट करीब 20 साल पहले बनी पुलिया टूटी है. इस पुलिया को तब ईंट की दीवार से बनाया गया था. पुलिया गिरने के कारण राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12 और 13 और राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 5,6,9, 10,12 ग 13 का संपर्क विच्छेद हो गया है.
पुलिया बहने से सफर हुआ लंबा: इससे पहले गंगा नदी में पानी बढ़ने के कारण पीपा पुल हटा दिया गया था और नाव से किसी तरह आवागमन स्थानीय लोग कर रहे थे. ऐसे में राघोपुर पश्चिम का पुलिया टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. पुलिया बहने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ग्रामीण बता रहे हैं किस तरीके से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.
"इधर से उधर जाने का कोई साधन नहीं है. ये राघोपुर पश्चिमी गांव है. आधी आबादी उधर और आधी इधर है. अगर किसी को इस तरफ आना है तो उसे पानी में तैरकर आना पड़ेगा."- ग्रामीण